Jagapathi Babu Famous Villain Roles: जगपति बाबू को (Jagapathi Babu) तेलुगू इंडस्ट्री में ‘विलेन’ के नाम से भी जाना जाता है. अपने ख़तरनाक लुक और एक्टिंग से जगपति साउथ की फ़िल्मों में तो धमाल मचाते ही थे कि अब हालही में, चर्चा में चल रही सलमान खान की फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी वो विलेन बने हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने 33 साल के सिनेमाई करियर में 170 फ़िल्मों में काम किया है. लेकिन लोग आज भी उनके नेगेटिव किरदार पर ज़्यादा तालियां बजाते हैं. अब कुछ लोग अपने नेगेटिव रोल के लिए ही फ़ेमस हो जाते हैं तो क्या किया जा सकता है. चलिए इस आर्टिकल में देखते हैं और कौनसी फ़िल्मों में वो विलेन का क़िरदार निभा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: चिरंजीवी को साउथ का ‘मेगास्टार’ क्यों कहा जाता है, ये जानने के लिए उनकी ये 10 फ़िल्में काफ़ी हैं
आइए देखते हैं जगपति बाबू के टॉप विलेन किरदार(Best Negative Roles Of Jagapathi Babu)
1- लिंगा (2014)
2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘लिंगा’ के निर्देशक के एस रविकुमार थे. इस फ़िल्म में जगपति का नाम एम पी नागाभूषन था. साथ ही इस फ़िल्म के लिए जगपति को बेस्ट विलेन के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.
2- रंगस्थलम (2018)
(Best Roles Of Jagapathi Babu) 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रंगस्थलम‘ के निर्देशक सुकुमार थे. इस फ़िल्म में राम चरण, समांथा रुथ प्रभु, नरेश जैसे कई किरदारों ने अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही इस फ़िल्म के लिए जगपति को Best Actor in Negative Role (Telugu) का अवॉर्ड भी मिला था.
3- लेजेंड (2014)
2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘लेजेंड’ के निर्देशक बोयापति श्रीनू थे. इस फ़िल्म में जगपति का नाम जितेंद्र था. साथ ही इस फ़िल्म के लिए जगपति को बेस्ट विलेन के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया था.
4- महर्षि (2019)
2019 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘महर्षि’ के निर्देशक वम्सि पैदिपल्ली थे. इस फ़िल्म में जगपति का नाम विवेक मित्तल था. साथ ही इस फ़िल्म के लिए जगपति बेस्ट विलेन के लिए नॉमिनेट भी हुए थे .
5- पुलिमुरुगन (2016)
2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘पुलिमुरुगन‘ की कहानी ज़बरदस्त थी. फ़िल्म में डैडी गिरिजा का किरदार निभाने जगपति को इस फ़िल्म के लिए Best Actor in Negative Role का अवॉर्ड भी मिला था.
ये भी पढ़ें: वो साउथ इंडियन एक्टर्स, जो बिना कोई फ़ीस चार्ज किए भी कर चुके हैं फ़िल्मों में काम
6- विश्वासम (2019)
2019 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘विश्वासम’ के निर्देशक शिवा थे. इस फ़िल्म में जगपति का नाम गौतम वीर था. साथ ही इस फ़िल्म के लिए जगपति Best Actor In Negative Role के लिए नॉमिनेट भी हुए थे .
7- किसी का भाई की जान (2023)
सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फ़िल्म ‘किसी का भाई किसी की जान) में भी जगपति बाबू नज़र विलेन का निभाते नज़र आएंगे.