ग़जब! रजनीकांत की फ़िल्म जेलर हुई हिट, तो प्रोड्यूसर ने 300 क्रू मेंबर्स को बांटे सोने के सिक्के

Vidushi

Jailer Producer Gifts Gold Coins : रजनीकांत (Rajinikanth) की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जेलर’ (Jailer) ने दुनिया के बॉक्स ऑफिस में कोहराम मचा रखा है. सनी देओल की ग़दर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 के ख़िलाफ़ कड़ी टक्कर होने के बावजूद, इस फ़िल्म ने दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन किया और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.

फ़िल्म की सक्सेस से ख़ुश होकर प्रोड्यूसर कलानिधि मारन (Kalanidhi Maran) ने चेन्नई में जेल की एक ग्रैंड सक्सेस मीट रखी और फ़िल्म के 300 से अधिक क्रू सदस्यों को उनके समर्थन और मूवी को एक बड़ी हिट बनाने के लिए सम्मानित किया. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं रजनीकांत के गुरु श्री श्री महावतार बाबा जी, जो आज भी हिमालय की गुफ़ाओं में रहते हैं

जेलर प्रोड्यूसर ने 300 क्रू मेंबर्स को गिफ्ट में दिए सोने के सिक्के

हाल ही में, रविवार को चेन्नई में जेलर की ग्रैंड सक्सेस मीट हुई, जहां प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने फ़िल्म के लिए काम करने वाले 300 मेंबर्स को सोने के सिक्कों से सम्मानित किया. ये ख़बर सन पिक्चर्स के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल ट्विटर पेज से शेयर किया गया है.

asianet news

रजनीकांत को गिफ्ट की थी BMW कार

इससे पहले, प्रोड्यूसर ने फ़िल्म के ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ पार करने की ख़ुशी में रजनीकांत को 1.24 करोड़ रुपए की BMWx 7 कार गिफ्ट की थी. ये न्यूज़ ट्रेड एनालिस्ट मनोबल विजयबालन ने शेयर की थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, “ख़बर ये आ रही है कि कलानिधि मारन ने जो रजनीकांत को लिफ़ाफ़ा पकड़ाया है, उसमें चेन्नई की सिटी यूनियन बैंक की मंदेवली ब्रांच का 100 करोड़ रुपए का चेक है. ये जेलर का प्रॉफिट शेयरिंग चेक है, जो उनकी 110 करोड़ रुपए की फ़ीस से ऊपर है. ये अमाउंट टोटल 210 करोड़ रुपए है, जिससे रजनीकांत भारत के सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं.”

free press journal

ये भी पढ़ें: जेलर सहित वो 7 साउथ इंडियन फ़िल्में जो 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी हैं

जेलर की कहानी

इस मूवी में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णा, जैकी श्रॉफ, सुनील, नागा बाबू, योगी बाबू और वसंत रवि भी हैं. पॉपुलर स्टार मोहनलाल और शिव राजकुमार का फ़िल्म में स्पेशल कैमियो है. ये मूवी हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो पर हाल ही में प्रीमियर हुई है. ये कई भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध है.

economic times
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल