जानिये Bigg Boss के अभी तक के इन 14 विनर्स ने प्राइज़ में कितनी रक़म जीती थी

Akanksha Tiwari

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो उम्मीद के मुताबिक ही जा रहा है. शो शुरु हुए 2 दिन भी नहीं हुए और घर में दंगल छिड़ गया है. सभी Contestants शो में टिकने के लिये कोई न कोई मुद्दा ढूंढ रहे हैं. इस बार Bigg Boss House में करन कुंद्रा, जय भानुशाली और तेजस्वी प्रकाश जैसे लोकप्रिय स्टार्स हैं. ऐसे में विनर कौन होगा इसकी भविष्यवाणी करना थोड़ा मुश्किल है.  

थोड़ा वक़्त गुज़रने दीजिये फिर बिग बॉस 15 विनर के बारे में भी बता देंगे, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि अब तक के बिग बॉस विनर्स कितनी प्राइज़ मनी जीत कर घर ले जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस हाउस के लड़ाई झगड़े देखने वालों, अब घर के अंदर के ये 10 सीक्रेट भी तो जान लो 

1. बिग बॉस 14 (रुबीना दिलैक) 

बिग बॉस में लेडी बॉस का खिताब जीतने के साथ-साथ रुबीना दिलैक ने 36 लाख रुपये की प्राइज़ मनी जीती थी.  

indiatvnews

2. बिग बॉस 13 (सिद्धार्थ शुक्ला) 

विजेता के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला को 40 लाख रुपये दिये गये थे.  

oneindia

3. बिग बॉस 12 (दीपिका कक्कड़) 

‘BB 12’ की विनर दीपिका कक्कड़ की प्राइज़ मनी 30 लाख रुपये थी.  

jagranimages

4. बिग बॉस 11 (शिल्पा शिंदे)  

‘Bigg Boss’ ने शिल्पा शिंदे को उनके करियर को नये स्तर पर ले जाने का मौक़ा दिया. शो में शिल्पा ने लोगों का प्यार जीता और विजेता के तौर पर 50 लाख रुपये भी. 

india

5. बिग बॉस 10 (मनवीर गुज्जर) 

‘Bigg Boss’ House में मनवीर गुज्जर की एंट्री एक आम इंसान के तौर पर हुई थी. इसके बाद वो बाहर ट्रॉफ़ी के साथ-साथ 50 लाख रुपये जीत कर निकले.  

deccanherald

6. बिग बॉस 9 (प्रिंस नरूला) 

रियलिटी शो किंग प्रिंस नरूला ने Bigg Boss का विजेता बन 50 लाख रुपये की कमाई की थी.  

dailymail

7. बिग बॉस 8 (गौतम गुलाटी) 

‘बिग बॉस’ के 8वें सीजन के विजेता गौतम गुलाटी थे और उनकी प्राइज़ मनी भी 50 लाख रुपये थी.

amazon

8. बिग बॉस 7 (गौहर ख़ान) 

गौहर ख़ान ‘बिग बॉस’ की पॉपुलर Contestants में एक हैं, जिन्होंने ‘सीजन 7’ जीतने के साथ-साथ 50 लाख रुपये भी जीते थे. 

indiatvnews

9. बिग बॉस 6 (उर्वशी ढोलाकिया)  

‘बिग बॉस 6’ की विजेता उर्वशी ढोलाकिया की प्राइज़ मनी 50 लाख रुपये थी. 

tellychakkar

10. बिग बॉस 5 (जूही परमार) 

‘कुमकुम’ सीरियल से घर-घर लोकप्रियता पाने वाली जूही परमार ने Bigg Boss विनर बन एक करोड़ रुपये जीते थे.  

tellychakkar

11. बिग बॉस 4 (श्वेता तिवारी) 

‘सीजन 4’ की विजेता श्नेता तिवारी को विजेता के तौर पर एक करोड़ रुपये मिले थे.

dnaindia

12. बिग बॉस 3 (विंदू दारा सिंह) 

‘BB 3’ के विजेता बने विंदू दारा सिंह को एक करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी गई थी.  

emirates247

13. बिग बॉस 2 (आशुतोष कौशिक) 

‘सीजन 2’ के विजेता आशुतोष कौशिक ने शो से एक करोड़ रुपये की रक़म जीती थी. 

news18

14. बिग बॉस 1 (राहुल रॉय) 

राहुल रॉय Bigg Boss के पहले सीजन के विजेता थे, विजेता के तौर पर उन्होंने भी 1 Cr. की रकम जीती थी.  

indiatvnews

ये भी पढ़ें: बिग बॉस कुछ नहीं बस बड़े बजट में मोहल्ले की लड़ाई है, जिसका होस्ट आपके पड़ोसी की जगह सलमान खान है 

विनर्स की प्राइज़ मनी जानकर आप इतना तो समझ ही गये होंगे कि जैसे-जैसे शो पॉपुलर होता है जा रहा इसकी प्राइज़ मनी कम कर दी जा रही है. ऐसा क्यों हो रहा है. इसका जवाब तो मेकर्स ही दे सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”