शोले स्टाइल में रामायण सुनने को तैयार हो जाईये! Hanuman Da Damdaar में वाल्मीकि को आवाज़ देंगे जावेद अख्तर

Akanksha Thapliyal

हिन्दू धर्म में यूं तो सबके प्रिय सभी भगवान होते हैं, लेकिन सभी के दिल में भगवान हनुमान के लिए ख़ास जगह है. वो सच्चे हैं, दिल के अच्छे हैं और मदद के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. वो दिल खोल कर खाते हैं और शर्माते भी नहीं!

भगवान हनुमान के नटखट रूप को सालों पहले आयी एनीमेशन फ़िल्म, Hanuman और The Return of Hanuman में दिखाया गया है. ये दोनों ही फ़िल्में, लोगों को बहुत पसंद आयी थी.

Indian Express

अब एक बार फिर Hanuman Da Damdaar नाम की एनीमेशन फ़िल्म से हनुमान जी सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा वापसी करने जा रहे हैं. ये फ़िल्म कुछ कारणों की वजह से बहुत ख़ास है. पहली वजह ये कि इस कहानी के सूत्रधार की, यानि वाल्मीकि की भूमिका में हैं बॉलीवुड के सबसे सफ़ल गीतकार, जावेद अख्तर. जिन्होंने जावेद साहब को बोलते हुए सुना है, वो जानते हैं कि वो नीरस-सी कहानी को भी मज़ेदार बना सकते हैं. फिर ये तो अपने हनुमान की कहानी है!

इस फ़िल्म की डायरेक्टर और एनिमेटर, रूचि नरैन को फ़िल्म के सूत्रधार के लिए ऐसी आवाज़ की तलाश थी, जो लोगों को बांध कर रख सके. वाल्मीकि को आवाज़ देने वाले जावेद अख्तर को रामायण की कहानी सुनाते हुए देखने का अपना ही मज़ा होगा.

इस फ़िल्म की दूसरी ख़ास आवाज़ होगी, सलमान खान की, जो हनुमान को अपनी आवाज़ दे रहे हैं.

फ़िल्म 19 मई को रिलीज़ हो रही है. ये रहा फ़िल्म का पहला मोशन पोस्टर. जल्द ही ट्रेलर भी शेयर करेंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”