जावेद अख़्तर ने बीते मंगलवार को कंगना रनौत पर मानहानि का मुक़दमा दर्ज किया है. जावेद अख़्तर का आरोप है कि कंगना ने उन पर ग़लत टिप्पणियां की हैं और उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश की है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, अख़्तर ने अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के पास शिकायत दर्ज़ की है और कंगना पर कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है.
अख़्तर ने अपनी शिकायत में कहा है कि हाल ही में कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में उनका नाम लिया था. कंगना ने ये भी कहा था कि अख़्तर ने उन्हें ऋतिक और अपने रिश्ते पर कोई बयानबाज़ी न करने की धमकी दी थी. अख़्तर ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंगना के इन बयानों को लाखों लोगों ने देखा है और इससे अख़्तर के मान को ठेस पहुंची है.
इस पूरे वाक्ये पर कंगना ने ये ट्वीट किया
कंगना अपनी तीखी टिप्पणियों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से ही कंगना ने बॉलीवुड पर तीखे हमले जारी रखे हैं.