Jawan Baap Bete Dialogue : शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) की फ़िल्म ‘जवान’ (Jawan) लगातार बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बना रही है. इसके साथ ही मूवी के डायलॉग भी अपना जलवा दिखा रहे हैं और ज़बरदस्त हिट हो रहे हैं. इस बीच एक भौकाली डायलॉग जिसने सबसे ज़्यादा लोगों का दिल जीता वो है ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर’. फै़ंस ने जब इसको फ़िल्म के ट्रेलर में देखा था, तो इसे उनके बेटे आर्यन ख़ान (Aryan Khan) के ड्रग्स केस से जोड़ना शुरू कर दिया था. लोग इसको लेकर ये थ्योरी निकाल रहे थे कि उन्होंने इस डायलॉग के ज़रिए समीर वानखेड़े (Samir Wankhede) को जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें: एक छींक की वजह से शाहरुख़ को क्यों कहनी पड़ी थी जवान के लिए हां, पढ़िए ये दिलचस्प क़िस्सा
हालांकि, क्या ये बात आपको पता है कि ये डायलॉग पहले जवान का हिस्सा नहीं था? इस बात का हाल ही में ख़ुलासा फ़िल्म के डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा ने किया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Jawan Baap Bete Dialogue)
जवान के शूट वाले दिन ही बना था ये डायलॉग
दरअसल, सुमित अरोड़ा ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में बताया है कि जिस दिन मूवी की शूटिंग शुरू हुई थी, उसी दिन इस डायलॉग को फ़िल्म में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया, “ये एक ऐसी स्टोरी है, जो आपको मूवी मेकिंग के जादू पर विश्वास करने पर मजबूर कर देगी. वो लाइन बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर) पहले हमारे ड्राफ्ट में थी ही नहीं. हालांकि वो पल हमेशा से था, जब शाहरुख़ सर का किरदार उस लाइन को बोलता है. हम सभी जानते थे कि वो पल डायलॉग के बिना भी बहुत पावरफ़ुल है.”
क्या है इस डायलॉग की कहानी?
सुमित अरोड़ा ने इस डायलॉग के पीछे की दिलचस्प कहानी बताते हुए कहा, “फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ऐसा लगा जैसे उस सीन में कुछ न कुछ लाइन तो होनी चाहिए. इस बंदे को कुछ बोलना तो चाहिए. मैं सेट पर था. मुझे बुलाया गया और उस सीन को देखकर मेरे मुंह से जो पहले शब्द निकले, वो थे- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर. ऐसा लगा जैसे ये लाइन उस सीन और सिचुएशन के लिए एकदम परफ़ेक्ट है. डायरेक्टर एटली और शाहरुख सर दोनों को ये एकदम सही लगा, और शॉट ले लिया गया.”
2021 में आर्यन ख़ान को किया गया था अरेस्ट
दरअसल, साल 2021 में शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को ड्रग्स केस (Drugs Case) में क्रूज़ पर गिरफ्तार किया गया था. उन्हें इस दौरान 25 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. उस केस के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े ने आर्यन को गिरफ्तार किया था. फैन्स ने उसी घटना से इस डायलॉग को जोड़ लिया था.
ये भी पढ़ें: Jawan Dialogues: “बाप से बात कर…” फ़िल्म ‘जवान’ के ऐसे ही 7 धाकड़ डायलॉग्स जो होश उड़ा दिए हैं