‘जवान’ बॉयकॉट के Twitter Reactions से समझें विरोध का कारण, #BoycottJawanMovie कर रहा है ट्रेंड

Nikita Panwar

Film Jawan Boycott Twitter Reactions: फ़िल्म ‘जवान (Jawan)’ रिलीज़ हो रही है. शाहरुख़ खान स्टारर इस धमाकेदार फ़िल्म की जमकर प्रोमोशंस चल रहे हैं. इसी बीच शाहरुख़ खान और उनकी बेटी तिरुपति मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. लोगों ने फ़िल्म के रिलीज़ के पहले ही फ़िल्म और फ़िल्म की स्टारकास्ट को बॉयकॉट #BoycottJawanMovie करना शुरू कर दिया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फ़िल्म जवान पर हो रहे बॉयकॉट के ट्विटर रिएक्शंस दिखाते हैं.

ये भी पढ़ें: Jawan Dialogues: “बाप से बात कर…” फ़िल्म ‘जवान’ के ऐसे ही 7 धाकड़ डायलॉग्स जो होश उड़ा दिए हैं

आइए दिखाते हैं आपको बॉयकॉट हो रही फ़िल्म जवान के ट्विटर रिएक्शंस ( #BoycottJawanMovie Trending On Twitter)

साउथ इंडियन निर्देशक एटली द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म में नयनतारा और शाहरुख़ खान प्रमुख भूमिका निभाते नज़र आएंगे. इसके अलावा अभी कुछ दिनों पहले इसके गाने ‘नॉट रमैया वस्तावैया‘ पर भी काफ़ी चर्चा चल रही थी. अब दर्शकों ने एक्टर और कॉपीड सीन्स पर बातें बनानी शुरू कर दी है. लेकिन जहां बॉयकॉट चल रहा है, वहां ‘जवान’ की अबतक 8 लाख से ज़्यादा टिकट बिक चुकी हैं. देखिए सोशल मीडिया पर वायरल बॉयकॉट ट्विटर रिएक्शंस-

#BoycottJawanMovie Twitter Reactions –

https://twitter.com/Prakash06627304/status/1699313828813738316?s=20
https://twitter.com/SC_121618/status/1699302690654916743?s=20

क्या आपने इस फ़िल्म की बुकिंग करा ली?

ये भी पढ़ें: Jawan Trailer देख लिया तो अब उस पर बन रहे Memes भी देख लो, मज़ा आ जाएगा 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल