SRK हैं बॉक्स ऑफ़िस के असली ‘जवान’, 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमा चुकी हैं उनकी ये 11 फिल्में

Abhay Sinha

शाहरुख़ ख़ान की नयी फ़िल्म ‘जवान’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ हो गया है. फ़ैंस को ट्रेलर बहुत ज़्यादा पसंंद आया है. फ़िल्म के एक्शन से लेकर म्यूज़िक और स्टार्स के लुक्स पर भी काफ़ी बढ़िया रिएक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फ़िल्म SRK की पिछली रिलीज़ ‘पठान’ के भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. (Jawan Star Shah Rukh Khan Films That Crossed The 100 Crore Mark)

ख़ैर, शाहरुख़ की सारी ही फ़िल्में धमाल मचाती हैं. ऐसे में हम आपको किंग ख़ान की उन फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है.

1. पठान

पठान फ़िल्म ना सिर्फ़ शाहरुख़ ख़ान के लिए बड़ी हिट साबित हुई, बल्क़ि इसने साउथ सिनेमा की सूनामी से भी बॉलीवुड को बचाने का काम किया. फ़िल्म ने 1050 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

2. ज़ीरो

ज़ीरो में शाहरुख़ ने एक बौने शख़्स का किरदार निभाया था. फ़िल्म को भले ही बहुत ज़्यादा पसंद ना किया गया हो, फिर भी फ़िल्म ने 190 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

3. जब हैरी मेट सेजल

डायरेक्टर इम्तियाज़ अली की ये फ़िल्म सेल्फ़ डिस्कवरिंग और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. फ़िल्म ने 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

4. डॉन 2

शाहरुख़ ख़ान वाक़ई जब विलेन बनते हैं तो उनके आगे कोई हीरो टिक नहीं पाता. डॉन सीरीज़ इस बात का सुबूत है. डॉन 2 ने 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी.

5. माई नेम इज़ ख़ान

करण जौहर के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म धार्मिक भेदभाव के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती है. फ़िल्म में शाहरुख़ ने बेहतरीन अभिनय किया था. फ़िल्म ने 220 करोड़ रुपये कमाए थे.

6. जब तक है जान

यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये आख़िरी फ़िल्म थी. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

7. रईस

ये एक क्रिमिनल ड्रामा फ़िल्म थी. शाहरुख़ ने एक स्मगलर का रोल निभाया था, जो रियल लाइफ़ डॉन से प्रेरित था. फ़िल्म ने 139 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

8. दिलवाले

दिलवाले में शाहरुख़ और काजोल की आइकॉनिक जोड़ी ने दोबारा साथ काम किया था. फ़िल्म की कहानी भले ही ख़ास ना हो, मगर फ़िल्म ने 148 करोड़ रुपये कमाए थे.

9. हैपी न्यू ईयर

हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली इस फ़िल्म ने भी अच्छी कमाई की थी. फ़राह ख़ान फ़िल्म की डायरेक्टर थीं. मूवी ने 205 करोड़ रुपये कमाए थे.

10. चेन्नई एक्सप्रेस

शाहरुख़ और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फ़िल्म की कॉमेडी लोगों को काफ़ी पसंद आई थी. बॉक्स ऑफ़िस पर भी मूवी का कलेक्शन अच्छा था. फ़िल्म ने 226 करोड़ रुपये कमाए थे.

11. रब ने बना दी जोड़ी

इस फ़िल्म को भी फ़ैंस ने काफ़ी पसंद किया था. शाहरुख़ ने एक ऐसे कॉमन मैन का किरदार निभाया था, जो अपने बीवी का प्यार पाने के लिए ख़ुद को ट्रांसफ़ॉर्म करता है. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 150 करोड़ रुपये कमाए थे.

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ से ज़्यादा भौकाली है ‘जवान’ का ट्रेलर, SRK और विजय सेतुपति की टक्कर देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें