शाहरुख़ ख़ान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. पहले ‘पठान’ और अब ‘जवान’ से उन्होंने तहलका मचा दिया है. वो भी तब, जब पूरा बॉलीवुड साउथ सिनेमा के आगे पस्त नज़र आ रहा था. यहां तक कि ख़ुद SRK ने लंबे अरसे से ना तो फ़िल्म में काम किया था और ना ही कोई बड़ी हिट दी थी.
हालांकि, उन्हें कॉन्फ़िडेंस था कि जब भी वो फ़िल्म बनाएंगे, सबकी छुट्टी हो जाएगी. दिलचस्प बात ये है कि इस तरह का मोटिवेशन उन्हें एक गाने से मिलता है.
SRK को मोटिवेट करता है ये गाना
जी हां, शाहरुख़ का एक पुराना इंटरव्यू है, जिसमें उन्होंने ख़ुद बताया है कि जब भी वो अंडर कॉन्फ़िडेंट फ़ील करते हैं या उन्हें अच्छा महसूस नहीं होता है, तब वो मोटिवेशन के लिए एक गाना सुनते हैं.
Jawan star Shah Rukh Khan listens this song for motivation: ये गाना शाहरुख़ की फ़िल्म ‘यस बॉस’ का है, जो 1997 में रिलीज़ हुई थी. गाने का नाम है ‘चांद तारे’, जो उनकी फ़िल्म इंडस्ट्री में जर्नी को रिफ़लेक्ट करता है.
SRK ने कहा, “हम इस सोच के साथ सुबह उठते हैं हम बेस्ट हैं. तब जाकर हम अच्छे या बहुत अच्छे बन सकते हैं. अगर आप चांद के लिए छलांग नहीं लगाएंगे, तो आप 20वीं मंज़िल तक भी कैसे पहुंच पाएंगे?”
उन्होंने कहा कि अगर आप बहुत ऊंची छलांग लगाना चाहते हैं तो आपको ख़ुद पर विश्वास रखना होगा. ये सोचने के बजाय कि दूसरे आपसे बेहतर हैं, आपको ये सोच कर उठना चाहिए कि आज मैं बेस्ट हूं और अपना बेस्ट दूंगा. तब ही आप सफल हो सकेंगे.
यहां सुनें गाना-
बता दें, शाहरुख़ की फ़िल्म ‘जवान’ महज़ 4 दिन में ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 520.79 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है. इसी के साथ ‘जवान’ हिंदी सिनेमा में वीकेंड पर सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन गई है.