पहचान कौन? पहली फ़िल्म के लिए मिली 10 रुपये की फ़ीस, फिर बनीं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

Maahi

जेनिलिया डिसूज़ा, इलियाना डिक्रूज़, असिन, तृषा, प्रियमणि, श्रुति हासन, श्रेया शरन, काजल अग्रवाल, तमन्ना भाटिया, सामंथा, रश्मिका मंधाना समेत कई टॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ हैं जो आज बॉलीवुड में काफ़ी मशहूर हैं. लेकिन साउथ एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी हेमा मालिनी, रेखा, श्रीदेवी, जया प्रदा समेत कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने भी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साउथ की फ़िल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बाद में साउथ की इन अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड पर सालों तक राज किया.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? पैदा होने के बाद पिता ने अपनाने से किया था इंकार, फिर बना बॉलीवुड का सुपरस्टार

twitter

ये कहना ग़लत नहीं होगा कि हिंदी सिनेमा की 3 सबसे बड़ी अभिनेत्रियां टॉलीवुड की ही देन हैं. इनके अलावा भी साउथ की एक और एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 80 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से कई दिग्गज अभिनेत्रियों को टेंशन दे दी थी. 80 के दशक की ये नंबर वन एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी मशहूर थीं. इन्हें क्लासिकल डांस में महारत हासिल है.

facebook

आज हम जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने हिंदी फ़िल्मों में ऋषि कपूर के साथ डेब्यू किया था. उनकी डेब्यू फ़िल्म सुपरहिट रही और वो रातों-रात बॉलीवुड की क़्वीन बन गईं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके बचपन की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है. काले घने बाल, कजरारी आंखें, माथे पर तिलक सी बिंदिया और चेहरे पर मुस्कान. इस क्यूट से चेहरे को देखकर क्या आप अंदाजा लगा पाए ये अभिनेत्री कौन हैं?

ndtv

चलिए अब आपको ज़्यादा सस्पेंस में न रखते हुए बताते चलते हैं कि तस्वीर में दिख रही ये बच्ची बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) हैं. जया बचपन से ही क्लासिकल डांस में माहिर रही हैं. कहा जाता है कि स्कूल टाइम में जब वो डांस परफ़ॉर्म करती थीं तो देखने वाले उनसे नज़रें नहीं हटा पाते थे. जया प्रदा के डांस को देखकर ही साउथ के एक मशहूर डायरेक्टर ने उन्हें 13 साल की उम्र में फ़िल्म ऑफ़र कर दी थी. इस तेलुगू फ़िल्म का नाम ‘भूमि कोशम’ था.

pinterest

जया प्रदा (Jaya Prada) को उनकी पहली फ़िल्म के लिए सिर्फ़ 10 रुपये की फ़ीस दी गई थी. इसके बाद उन्होंने साउथ की कई हिट फ़िल्मों में काम किया. साउथ में पॉपुलर होने के बाद जया प्रदा ने साल 1979 में ‘सरगम’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक्टिंग और डांस के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई और 80 के दशक में बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं.

mumbailive

साल 1985 में बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनते ही जया प्रदा के घर पर इनकम टैक्स का छापा भी पड़ा था. इस वजह से उनका फ़िल्मी करियर काफ़ी प्रभावित हुआ. मुसीबत की इस घड़ी में प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा ने जया प्रदा का ख़ूब साथ निभाया. इस बीच दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और फिर शादी कर ली.

facebook

प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा पहले से ही शादी शुदा थे और उनके 3 बच्चे थे. अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही श्रीकांत नाहटा ने जया प्रदा से शादी कर ली थीं. लेकिन उन्हें पत्नी का दर्ज़ा मिल नहीं सका. जब जया और श्रीकांत के बच्चे नहीं हुए तो नहीं हुए तो जया ने अपनी बहन के बच्चे को गोद ले लिया.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन? कभी डायरेक्टर ने दी थी इडली बेचने की सलाह, आज है बॉलीवुड का सुपरस्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल