Jo Jeeta Wohi Sikandar: 90 के दशक में आई आमिर ख़ान की ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) फ़िल्म लोगों को ख़ूब पंसद आई थी. ये एक कॉलेज-ड्रामा फ़िल्म था, जिससे हर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट ने ख़ुद को रिलेट किया. इसमें दो कॉलेजों को आपस में ‘साइकिल रेस’ के ज़रिए एक-दूसरे से बेहतर दिखाते देखा गया था. असल ज़िंदगी में भी ये होड़ मची रहती है, इसलिए हर कॉलेज अपने स्टूडेंट को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं.
जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) 22 मई 1992 को रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म ने 30 साल पूरे कर लिए हैं. 3 दशक, जिनमें फ़िल्म की स्टारकास्ट पूरी तरह से बदल चुकी है, ये कॉलेज गोइंग स्टूडेंट अब उम्र के एक ऊंचें पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. इसलिए काफ़ी बदलाव भी आ गए हैं. इन बदलावों को आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ख़ुद को बॉलीवुड फ़िल्मों का सिकंदर समझते हो तो ‘जो जीता वही सिकंदर’ के 10 के सवालों के जवाब दो
Jo Jeeta Wohi Sikandar
1. आमिर ख़ान
आमिर ख़ान (Aamir Khan) ने फ़िल्म में संजय लाल उर्फ़ संजय थापर का किरदार निभाया था, जिसे दोस्त संजू कहकर बुलाते थे.
2. आयशा जुल्का
आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने फ़िल्म में अंजली का किरदार निभाया था, जो आमिर ख़ान के अपोज़िट थीं.
3. दीपक तिजोरी
4. मामिक सिंह
मामिक सिंह (Mamik Singh) फ़िल्म में रतन लाल उर्फ़ रतन के किरदार में थे, जो संजू का बड़ा भाई था.
5. पूजा बेदी
पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने फ़िल्म में देविका का किरदार निभाया था, जो संजू को पाने के लिए हर वो चीज़ करती है जो ग़लत है.
6. असरानी
दिग्गज अभिनेता असरानी (Asrani) ने फ़िल्म में मॉडल स्कूल के टीचर मिस्टर दुबे का किरदार निभाया था.
7. इमरान ख़ान
इमरान ख़ान (Imran Khan) ने फ़िल्म में संजू के बचपन का रोल निभाया था, असल ज़िंदगी में वो आमिर ख़ान के भांजे हैं.
8. देवेन भोजानी
देवेन भोजानी (Deven Bhojani) भी कॉलेज के एक स्टूडेंट से में थे, जिनके किरदार का नाम घनश्याम था, उन्हें प्यार से घंशु कहा जाता था.
9. कुलभूषण खरबंदा
कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) फ़िल्म में संजू और रतन के पिता बने हैं, जो एक सकारात्मक और आशावादी किरदार है.
किसने-किसने इस फ़िल्म से ख़ुद को रिलेट किया था?