जॉन अब्राहम को शुरू से ही ख़लनायक का रोल ख़ूब भाता है, यकीन ना हो तो इन 9 मूवीज़ पर नज़र डाल लो

J P Gupta

Negative Roles Of John Abraham: बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम की मूवी ‘पठान’ (Pathaan) इन दिनों बॉक्स ऑफ़िस पर धाकड़ कमाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये सबसे तेज़ी से 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाले नंबर वन मूवी बन गई है.

amazon

शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे स्टार्स से सजी इस मूवी में जॉन अब्राहम नेगेटिव रोल में दिखाई दिए हैं. ‘पठान’ में जॉन अब्राहम एक बागी RAW एजेंट जिम का रोल प्ले कर रहे हैं. जिम एक ऐसा विलेन है जो शांत होते हुए भी बहुत ख़तरनाक है. 

telegraphindia

वैसे ये पहली बार नहीं है जब जॉन ने विलेन का किरदार निभाया है. इससे पहले वो कई फ़िल्मों में दमदार विलेन का रोल प्ले कर चुके हैं. चलिए जानते हैं जॉन अब्राहम की खलनायक वाली बेस्ट फ़िल्मों के बारे में…

ये भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा का वो पहला विलेन, जिसने भगत सिंह के साथ लगाए थे आज़ादी के नारे

1. धूम (Dhoom)

Twitter

धूम मूवी से ही जॉन अब्राहम पूरी दुनिया में मशहूर हुए थे. इस मूवी में उनका लुक और स्टाइल दर्शकों को ख़ूब भाया था. कबीर शर्मा के इनके रोल को Filmfare के बेस्ट विलेन के अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. 

ये भी पढ़ें: खैनी-गुटखा खाया, हफ़्तों ट्रक ड्राइवर संग रहे, फिर सुपरविलेन ‘चंदन महतो’ के किरदार को बनाया यादगार

2. रेस 2 (Race 2) 

IMDb

अब्बास-मस्तान की इस फ़िल्म में जॉन अरमान मलिक के रोल में दिखे थे. काफ़ी ट्विस्ट और टर्न वाली इस मूवी में जॉन के खलनायक वाला किरदार लोगों काफ़ी पसंद आया था. इस फ़िल्म में इनका हेयर स्टाइल भी मेन्स के बीच काफ़ी पॉपुलर हुआ था. 

3. शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala)

IMDb

इस मूवी में इन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन मन्या सुर्वे का रोल प्ले किया था. क्रिटिक्स से लेकर आम लोगों तक सबने इनकी एक्टिंग की प्रशंसा की थी. 

4. एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns)

Koimoi

मोहित सूरी की इस मूवी में जॉन ने भैरव पुरोहित का रोल प्ले किया था. ये एक ऐसे खलनायक का रोल था जिसे अपनी गर्लफ़्रेंड के होने का मतिभ्रम होता है. इसमें भी फ़ैंस को इनका किरदार अच्छा लगा था.

5. मुंबई सागा (Mumbai Saga)

amazon

इसमें भी जॉन ने अंडरवर्ल्ड पर राज करने वाले एक डॉन अमर नाइक का किरदार निभाया था. इसमें वो अपने भाई को प्रोटेक्ट करने के लिए कई क्राइम करता दिखाई देता है. फ़िल्म में इमरान हाशमी ने इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था. 

6. न्यूयॉर्क (New York)

webindia123

YRF के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में जॉन ने एक टेररिस्ट का रोल प्ले किया था. एक ऐसा लड़का जिसे पहले आतंकवाद का ग़लत आरोप में फंसा दिया जाता है और बाद में वो अमेरिकी सरकार से बदला लेने के लिए आतंकवादी बन जाता है. 

7. जिंदा (Zinda)

lisimg

इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम ने एक किडनैपर रोहित चोपड़ा का रोल प्ले किया था. इसमें वो अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए संजय दत्त यानी बलजीत रॉय का अपहरण कर लेता है. ये नेगेटिव रोल भी दर्शकों को पसंद आया था. 

8. मदहोशी (Madhoshi)

hamaraphotos

जॉन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में भी खलनायक की भूमिका निभाई. ये फ़िल्म ‘मदहोशी’ भी उन्हीं में से एक है. इसमें इन्होंने एक टेररिस्ट अमन का किरदार निभाया. इसमें बिपाशा बासु और इमरान हाशमी जैसे स्टार्स भी थे. 

इनमें से आपका जॉन का पसंदीदा नेगेटिव रोल कौन-सा है, कमेंट बॉक्स में बताना.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल