पहचान कौन? सांतवी तक की पढ़ाई, सड़कों पर बेचे पेन, आज कहलाते हैं 90s के कॉमेडी किंग

Vidushi

किसी को हंसाना एक सबसे मुश्किल कला है. बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से हमें ख़ूब गुदगुदाया है. उनके चेहरे की हंसी देख कर लगता है, मानो उनकी ज़िन्दगी में सब कुछ चंगा चल रहा है. वो हमारे आस-पास पॉजिटिविटी की एक लहर छोड़ देते हैं. ऐसे ही एक कॉमेडी किंग के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इन्होने 90s के दौर से लेकर आज तक अपनी कॉमेडी से लोगों को लोट-पोट कर दिया है. वो जैसे ही स्क्रीन पर आते हैं, उनकी शक्ल देख कर ही लोगों की हंसी छूट जाती है. ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर उनके यंग दिनों की है, जिसमें वो मूंछों में माइक के सामने नज़र आ रहे हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

instagram

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? ये बच्चा आज है देश का दिग्गज नेता, एक राज्य का है CM, सादगी है इसकी पहचान

सड़कों पर मिमिक्री कर बेचा करते थे पेन

आज जिस कॉमेडियन की कॉमेडी पर आपका हंस-हंस कर पेट फूल जाता है, उनकी शुरुआती ज़िन्दगी आसान नहीं थी. 14 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के एक तेलुगू क्रिश्चियन परिवार में जन्मा ये एक्टर सिर्फ़ सांतवी कक्षा तक पढ़ा हुआ है. विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. यहां तक छोटी सी उम्र में वो स्टार्स की मिमिक्री कर सड़कों पर पेन तक बेचा करते थे. इससे कमाई कर उन्होंने जैसे-तैसे अपना गुज़ारा किया.

instagram

ऐसे मिला बॉलीवुड में ब्रेक

एक दिन उन्हें मिमिक्री करते देख ग्रुप के लोगों ने उनकी मुलाक़ात संगीतकार जोड़ी कल्याण जी-आनंद से कराई. इसके बाद जॉनी उन लोगों के साथ बड़े-बड़े शोज़ करने लगे. एक दिन वो कल्याण जी और कुछ लोगों के साथ कैरम खेल रहे थे, तभी एक तमिल प्रोड्यूसर कल्याण जी के पास आए. उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी एक फ़िल्म के कुछ सीन के लिए एक कॉमेडियन की तलाश है जो कॉमेडियन जगदीप के अपोजिट काम कर सके. तभी कल्याण जी ने प्रोड्यूसर को जॉनी को फ़िल्म में कास्ट करने का सुझाव दिया. उन्होंने अपना पहला शॉट दिया, जो लोगों को बहुत पसंद आया. इस तरह से उनकी फ़िल्मों में एंट्री हुई. इसका हिंदी वर्जन में नाम ‘ये रिश्ता ना टूटे‘ था.

anytvnews

कंपनी के नाम पर पड़ा उनका नाम

दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम जॉनी लीवर (Johnny Lever) हैं. बेहद कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है. दरअसल, उनके पिता हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करते थे और ऑफिस के स्पेशल कार्यक्रम में जॉनी अक्सर लोगों की मिमिक्री करते वहां नज़र आते थे. इसलिए कंपनी के लोगों ने उनका नाम जॉनी लीवर रख दिया और तब से वो इसी नाम से पहचाने जाने लगे. उन्होंने कई फ़ेमस फ़िल्मों में काम किया है, जिसमें ‘गोलमाल 3’, ‘हाउसफुल सीरीज़’, ‘कुछ कुछ होता है, ‘दिलवाले’, ‘बाज़ीगर’ आदि शामिल हैं.

cinestaan

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? परिवार का पेट पालने के लिए चलाना पड़ा ढाबा, आज है बॉलीवुड का मेगास्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल