1967 की भारत-चीन लड़ाई पर बनी ‘पलटन’ लेकर आये हैं जे.पी दत्ता, ट्रेलर ने ‘बॉर्डर’ की याद दिला दी

Akanksha Thapliyal

जे. पी. दत्ता वापस आये हैं. 1997 में ‘बॉर्डर’ लेकर आये थे, 2003 में ‘LOC’ लेकर आये थे और अब ‘पलटन’ लेकर आये थे.

ये सभी जानते हैं कि भारत और चीन के बीच हुई 1962 की लड़ाई में भारत हार गया था. इसके ठीक 4 साल बाद 1967 में भी एक लड़ाई हुई थी… चीन-भारत के बीच, लेकिन ये लड़ाई बॉर्डर पर ही हुई और बॉर्डर पर ही रह गयी. इसके हीरोज़ कौन थे, कहां से आये थे, ये किसी को नहीं पता.

बॉर्डर पर ही छूट गयी एक ऐसी कहानी लेकर आये हैं जे. पी. दत्ता. सिक्किम के नाथुला पास पर बढ़ती चीनी फ़ौज की घुसपैठ को रोकने की काम संभाला है भारतीय सेना की इन्फ़ेंट्री टीम, द ग्रेनेडियर्स ने. भारतीय सरज़मीं पर घुसती चीनी सेना को कैसे ये पल्टन खदेड़ती है, इसी की कहानी है पलटन.

दत्ता की बाकी फ़िल्मों की तरह ही इस मल्टी-स्टारर फ़िल्म में जैकी श्रॉफ़, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा, सिद्धांत कपूर मुख्य भूमिकाओं में होंगे.

‘आर्मी’ थीम को ही आगे बढ़ाते हुए इस फ़िल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस की प्रेज़ेन्स बॉर्डर से मेल खा रही है.

ट्रेलर पावर-पैक्ड है और एक अच्छी फ़िल्म की आशा जगाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=4qspiginsaU

पल्टन 7 सितम्बर को रिलीज़ होगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”