जूनियर-जी याद है? इतने सालों में बहुत बदल गया है और शो की बाकी कास्ट भी

Akanksha Tiwari

इस शो को देखने के बाद शायद ही कोई ऐसा बच्चा हो, जिसने अपनी क्लास में ‘जूनियर-जी’ बनने की कोशिश न की हो. ख़ैर वक़्त बदला और वक़्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल गया. आइए देखते हैं बदलते दौर के साथ कितनी बदल गई है, जूनियर-जी की स्टार कास्ट.

1. अमितेश कोचर (गौरव)

सीरियल में जूनियर-जी का किरदार निभा कर रातों-रात स्टार बन गया था ये छोटा बच्चा, जो कि अब कुछ ऐसा दिखता है. जूनियर-जी के बाद अमितेश ने किसी अन्य धारावाहिक में काम नहीं किया और उनकी पब्लिक अपीरियंस भी काफ़ी कम ही रही है.

2. मुग्धा छपनेकर (जूनियर-जी की दोस्त)

स्कूल में जूनियर-जी की दोस्त का किरदार निभाने वाली मुग्धा छपनेकर, टीवी पर ‘पृथ्वीराज चौहान’, ‘साहेब बीवी और बॉस’और ‘सतरंगी ससुराल’ जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

3. मीनाक्षी वर्मा (शांति)

धारावाहिक में शांति नाम की एक खडूस आंटी भी थी, जो गौरव को काफ़ी परेशान किया करती थी.

4. प्रमोद माउंथो (फ्योमांचो)

हर सीरियल की तरह इसमें भी फ्योमांचो नामक एक विलेन था, जो आज कुछ ऐसा दिखाई देता है.

5. केके गोस्वामी (बौना)

केके गोस्वामी ने जूनियर-जी में बौने का रोल निभाया था. टीवी के साथ-साथ वो बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं.

6. सुनीला करंबेलकर (हेलमा)

सुनीला ने धारावाहिक में हेलमा नामक विलेन का किरदार अदा किया था.

इन स्टार्स को देख कर बचपन की यादें ताज़ा हो गई. इसी बात पर जूनियर-जी का ये गाना: 

https://www.youtube.com/watch?v=h2_Q82ci1qM
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”