90’s के इन 11 गानों को सुनकर दिमाग़ में एक ही सवाल आता है, ‘ओ पता नहीं जी कौन सा नशा करता है?’

Sanchita Pathak

90 का दशक. ओ हो हो हो हो… क्या तो कैंडीज़ मिलती थीं, क्या आईसक्रीम, क्या तो सिंपल लाइफ़ थी. साईकिल से घूमो-फिरो, समोसे खाओ, टीवी में भी इतनी मार-काट नहीं मची होती थी!

90s Kids का जीवन सबसे बेस्ट था. और अगर बात फ़िल्मों और फ़िल्मी गानों की करें तो तारीफ़ों के पुल के पुल बंध जाएं!

चाहे रोमैंटिक गाने हों- 
बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
कितनी हसरत है हमें तुमसे दिल लगाने की

या पार्टी में डांस करने वाले-

सात समंदर पार मैं तेरे
अ ओ जाने जाना 

मतलब याद करके ही बहुत सही फ़ील आती है. इसके साथ ही 90 के दशक में कुछ ऐसे भी गाने आ गये, जिनके लिरिक्स न हमें तब समझ आते थे और न ही अब आते हैं!

बस उसी की लिस्ट हाज़िर है- 

1. ट्रैफ़िक जाम, रॉक डांसर (1995)

2. रैट सॉन्ग, यार गद्दार (1994)

3. सू सू सू आ गया, तराज़ू (1997)

4. बारह आना दे, इंसाफ़ (1997)

https://www.youtube.com/watch?v=bSGmHqDEAxY

5. मैं आया हूं जहां से, छोटे सरकार (1996)

https://www.youtube.com/watch?v=VBc2x-JDBRg

6. मेरी पैंट भी सेक्सी, दुलारा (1994)

7. खड़ा है, अंदाज़ (1994)

https://www.youtube.com/watch?v=9pDOSg2IBGs

8. चढ़ गया ऊपर रे, दलाल (1993)

9. टेलिफ़ोन धुन में हंसने वाली, हिन्दुस्तानी (1996)

10. तू मेरा सुपरमैन, (1988)

Special Mention

पेट्रोल भरो जल्दी करो, आज का दौर (1985)

अगर ऐसे और गाने पता हैं, तो कमेंट बॉक्स में लिख दो. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”