दूल्हे को जितना दहेज नहीं मिलता, उससे ज़्यादा तो तोहफ़ें मिलने वाले हैं Justin Bieber को

Sanchita Pathak

जस्टिन बीबर का Concert है. कई दीवानों ने हज़ारों की टिकट बुक करवाई हैं. बीबर ने भी भारत आने के लिए वॉशिंग मशीन से लेकर पिंग पॉन्ग टेबल तक, सब लेकर आने का इंतेज़ाम कर लिया है.

इसके अलावा महंगे होटल और महंगी गाड़ियों की मांग भी कर दी है.

Edit Platter

भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए जस्टिन को ढेर सारे उपहारों के साथ विदा किया जाएगा.

Aquarellefm

जस्टिन की खीदमत में पेश है भारतीयों की तरफ़ से ये नज़राने:

1) सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान खुद अपने हाथों से एक सरोद भेंट करेंगे.

2) फ़ैशन डिज़ाइनर, रोहित बाल 10,000 Swarovski क्रिस्टल से सुसज्जित जैकेट भेंट करेंगे. 

जैकेट पर सितार, सारंगी, वीणा और कमल के फूल बने हुए हैं.

कृपया कमल के फूल को सरकार से न जोड़ें. ये भारत का राष्ट्रीय फूल है.

3) ध्रुव कपूर ने खुद जस्टिन के लिए Hoodie डिज़ाइन की है.

4) मानव गंगवानी ने बीबर के लिए Sneakers डिज़ाइन किए हैं.

अब कपड़े हो गए, तो जूते भी तो होने चाहिए न? 

कृष्णा मेहता ने जस्टिन के लिए एक इंडो-वेस्टर्न शर्ट तैयार की है.

अब बेटे के लिए इतना कुछ किया गया है तो क्या अम्मा के लिए कुछ नहीं करेंगे? 

5) जस्टिन की अम्मा के लिए ऋद्धिमा कपूर (ऋषि कपूर की सुपुत्री) ने रूबी से एक हार बनाया है.

बाबू बीबर ने भारतीयों से रूमाल मांगा था, पर उन्हें क्या पता था कि उन्हें कपड़ों की पूरी पेटी थमा दी जाएगी. यकीनन जस्टिन बीबर भारतीयों की इस आव-भगत से अनजान थे, वरना अपने साथ वॉशिंग मशीन लेकर कौन चलता है?

Source: Scoop Whoop

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”