दीवानगी की इंतहा क्या होती है, ये आपको जस्टिन बीबर के फैंस को देख कर पता लगेगा

Vishu

पिछले कुछ दिनों में कैनेडा के पॉप सिंगर, जस्टिन बीबर अपने भारत दौरे को लेकर सुर्खियों में बने रहे. हालांकि उनका दौरा, उनकी परफ़ॉर्मेंस से ज़्यादा, उनकी फ़रमाइशों और महंगे टिकट्स की वजह से चर्चा में रहा. बीबर, अपनी परफ़ॉरमेंस के दौरान Lip Sync करते भी नज़र आए. कुल मिलाकर कहा जाए तो कैनेडा के इस स्टार को देखने पहुंचे हज़ारों दर्शकों की तरफ़ बीबर ने ज़्यादा उत्साह नहीं दिखाया .

लेकिन क्या कारण है कि एक औसत शो के बाद भी कई प्रशंसक उनकी तारीफ़ों में कसीदे पढ़ने बंद नहीं कर रहे हैं? दरअसल जस्टिन बीबर के फ़ैंस को दुनिया के सबसे क्रेज़ी फ़ैंस माना जाता रहा है. 60 के दशक से ही रॉकस्टार्स, पॉपस्टार्स और म्यूज़िक आर्टिस्ट्स को लेकर लोगों में पागलपन और दीवानगी रही है और जस्टिन के प्रशंसक भी इससे कुछ अलग नहीं हैं.

Beliebers के नाम से पहचाने जाने वाले जस्टिन बीबर के ये प्रशंसक किस हद तक गुज़र सकते हैं, ये इन तस्वीरों में ज़ाहिर होता है.

1. इस लड़की ने अपने बालों के हिस्से को कटवा कर सुरक्षित रख लिया था, क्योंकि एक मुलाकात के दौरान उसके ये बाल बीबर की बॉडी से टच हो गए थे.

2. जस्टिन बीबर इस मोहतरमा के शहर में परफॉर्म करने पहुंचा था, तो ये लड़की अपने शहर की हवा को इस जार में भर कर ले आई.

3. बीबर इस सड़क से गुज़रे तो लड़कियां इस सड़क को लेट-लेट कर चूमने लगीं.

4. बीबर न सही तो उसका पोस्टर ही सही.

5. पागलपन की हद पार करते हुए जस्टिन के पोस्टर को दही खिलाती हुई लड़की.

6. दो बार गाड़ी से टक्कर लगने के बावजूद ये महिला बेहद खुश थी, क्योंकि जिस गाड़ी से ये टकराई वो जस्टिन बीबर की थी.

7. जस्टिन के प्रशंसकों ने उनके हर अंग को भी एक खास नाम दिया हुआ है.

8. Beliebers जस्टिन से मिलने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, चाहे वो होटल में खिड़की से घुसने की कोशिश करना हो.

9. या फिर अपने हाथों को काटने की धमकी देना.

10. जस्टिन ने फिर परफॉरमेंस दी और जस्टिन फ़ैंस फिर ज़मीन को चूमने लगे.

11. जस्टिन के फ़ैंस ने एक बार लंदन के एक होटल में 2000 कॉल कर डाली थी. ये फ़ैंस जस्टिन से बात करना चाहते थे. होटल को इस घटना के दौरान ही अपना नंबर बदलना पड़ गया था.

12. जस्टिन के एक फ़ैन ने उनकी पानी की बोतल को 625 डॉलर में खरीदा था.

13. Beliebers उनकी नई एल्बम को प्रमोट करने के लिए पब्लिक टॉयलेट को भी नहीं छोड़ते.

14. एक लड़की ने जब जस्टिन को गे कहा तो एक Belieber ने उस लड़की की चोटी काट कर सोशल मीडिया पर डाल दी.

सच में, जस्टिन बीबर के फ़ैंस हद दर्जे के क्रेज़ी हैं.

Source: Buzzfeed

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”