कभी पक्के दोस्त हुआ करते थे अमिताभ बच्चन और कादर ख़ान, इस बात को लेकर टूट गई थी दोस्ती

J P Gupta

वेटरन एक्टर कादर ख़ान एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही आला दर्जे के राइटर भी थे. उन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्मों के डायलॉग और स्क्रिप्ट लिखी थीं. उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग की बदौलत 70 और 80 के दशक में कई एक्टर सुपरस्टार बन गए थे. इनमें से एक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं.

कादर ख़ान ने उनकी कई सुपरहिट फ़िल्मों के डायलॉग लिखे थे. इनमें ‘शराबी’, ‘कुली’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘लावारिस’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘सत्ते पे सत्ता’ जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं. अमिताभ और कादर ख़ान ने कई फ़िल्मों में एक साथ काम भी किया. एक ज़माने में दोनों बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. 

chitravali

लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ की दोनों की दोस्ती टूट गई. कादर ख़ान और अमिताभ की दोस्ती से ये जुड़ा क़िस्सा आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.   

दोनों की दोस्ती कैसे टूटी इस बात ज़िक्र ख़ुद कादर ख़ान साहब ने अपने एक इंटरव्यू में किया है. कादर ख़ान कहते हैं- ‘मैं अमिताभ बच्चन को अमित कहकर बुलाता था. एक दिन किसी साउथ के प्रोड्यूसर ने मुझसे आकर कहा कि आप सर जी को मिले? मैंने कहा कि कौन सर जी? इस पर वो बोला आप नहीं जानते? उसने अमिताभ की ओर इशारा कर कहा कि वो हमारे सर जी हैं. मैंने कहा कि वो तो अमित है. सभी ने तब से अमिताभ को सर जी, सर जी बोलना शुरू कर दिया, लेकिन मेरे मुंह से उनके लिए कभी अमित जी या सर जी नहीं निकला. बस यही न बोल पाने की वजह से मैं उनके ग्रुप से निकल गया.’

What changed Amitabh Bachchan and Kader Khan’s friendship

कादर ख़ान साहब ने आगे बताया कि इस वाक़ये के बाद से ही अमिताभ की कई फ़िल्मों से उन्हें निकाल दिया गया या फिर उन्होंने ख़ुद ही उन्हें छोड़ दिया. उन्होंने कहा-‘क्या कोई अपने दोस्त या भाई को किसी और नाम से पुकार सकता है? नामुमकिन बात है ये. मैं नहीं कर सका ये और इसीलिए मेरा उनसे वो राब्ता नहीं रहा. इसीलिए मैं उनकी फ़िल्म ‘खुदा गवाह’ में नहीं रहा. फिर उनकी फ़िल्म ‘गंगा जमुना’ मैंने आधी लिखी और छोड़ दी. इसके बाद कुछ और फिल्में थीं, जिन पर मैंने काम करना शुरू किया था, लेकिन वे भी छोड़ दीं.’ 

sinceindependence

इस इंटरव्यू में कादर ख़ान ये भी बताया कि वो एक फ़िल्म बनाने की तैयारी में थे. इस फ़िल्म के मुहूर्त शॉर्ट के लिए अमिताभ ने आने का वादा किया था. पर कुली फ़िल्म में चोट लग जाने के बाद वो अस्पताल में भर्ती हो गए और आ न सके. वो उनको देखने अस्पताल भी गए थे. अमिताभ के ठीक होने के बाद कादर ख़ान ने उनसे कई बार संपर्क किया लेकिन वो कभी उनसे मिले नहीं. 

scroll

इसके बाद से ही दोनों की दोस्ती में खटास आ गई थी. फिर अमिताभ राजनीति में चले गए और बाद में जब वहां से लौटे तो कादर ख़ान और उनकी दोस्ती पहले जैसी नहीं रही. कादर ख़ान जी कहते हैं इसके बाद से ही उनका रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा जैसा कभी हुआ करता था. कादर ख़ान और अमिताभ की दोस्ती से जुड़ा ये इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं: 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”