जानिए कौन है इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे गाने ‘कहानी सुनो 2.0’ का सिंगर, बेहद संघर्ष भरा रहा है उनका बचपन

Vidushi

Kahani Suno 2.0 Singer : इंस्टाग्राम पर आए दिन कोई ना कोई गाना वायरल होता रहता है. लोग उस गाने की कई रील्स देख लेते हैं और फिर ये गाना उनकी जुबां पर चढ़ जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘कहानी सुनो 2.0’ (Kahani Suno 2.0) नाम का गाना काफ़ी चर्चा में है. इस गाने पर काफ़ी लोग रील्स बना रहे हैं. जिस वजह से इस गाने के बारे में और जानने की चाह हुई.

थोड़ा खोजने पर इस गाने के बारे में कई दिलचस्प बातें निकल कर सामने आईं. क्या आप जानते हैं कि इस गाने को पाकिस्तानी सिंगर कैफ़ी ख़लील ने गाया है? आइए आपको उनके बारे में थोड़ा विस्तार से बताते हैं.

कौन हैं कैफ़ी ख़लील?

कैफ़ी ख़लील 26 साल के हैं और पाकिस्तान के कराची में रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2016 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. उस दौरान उन्होंने अपना पहला गाना ‘मनि तवे दोस्त’ पर बनाया था, जो कि उस दौरान काफ़ी वायरल हुआ था. उनकी आवाज़ को लोगों ने पसंद किया, जिस वजह से उनके पहले ही गाने ने उन्हें अपनी ख़ुद की पहचान दिला दी.

tribune

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं चाहत फ़तेह अली ख़ान, जिनका गाया गया पाकिस्तान सुपर लीग का एंथम हो रहा है वायरल

इस गाने ने बनाया पाकिस्तान का लोकल हीरो

कैफ़ी ख़लील ने इसके बाद ‘कहानी सुनो’ गाना गाया, जिसने उन्हें पाकिस्तान में घर-घर में फ़ेमस कर दिया. उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि उन्हें कोक स्टूडियो में गाने का मौका मिला. कोक स्टूडियो के लिए उन्होंने अपना गाना ‘कना यारी’ सिंगर ईवा बी और वहाब बुगती के साथ गाया. इस गाने ने भी धूम मचा दी. अब उनका गाना ‘कहानी सुनो 2.0’ भी तेज़ी से वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर इसके व्यूज़ 80 मिलियन से पार हो चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=vG4CSv_thFc

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है Instagram Reels पर Viral होने वाले ‘घोड़े पे क्यों सवार है’ सॉन्ग की सिंगर

आसान नहीं था कैफ़ी का बचपन

बचपन से कैफ़ी की संगीत में रूचि थी, लेकिन उनके लिए सिंगर बनने की राह काफ़ी संघर्ष भरी थी. बचपन में ही उनके पिता दुनिया से चल बसे. इसके चलते घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पैसे की तंगी आ गयी. इसके चलते उनके बड़े भाई को नौकरी छोड़नी पड़ी. लेकिन कैफ़ी ने अपने आर्थिक हालातों की वजह से अपने सपने टूटने नहीं दिए. कैफ़ी ने अपनी ज़िन्दगी छोटे-मोटे काम करके गुज़ारनी शुरू की. इससे मिले पैसों से वो कैसेट ख़रीदते थे. इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. इसमें वो अपने गाने ख़ुद ही एडिट करते थे. यहीं से उन्हें धीरे-धीरे पॉपुलैरिटी मिली. आज कैफ़ी ने दुनिया भर में अपनी एक यूनिक पहचान बना ली है.

wikibio
आपको ये भी पसंद आएगा