2003 में एकता कपूर ने ‘कहीं तो होगा’ सीरियल लॉन्च किया. सीरियल भी नया था और इसमें मौजूद कलाकार भी. राजीव खंडेलवाल और आमना शरीफ़ धारावाहिक में लीड रोल निभा रहे थे. सीरियल के साथ-साथ दर्शकों ने आमना शरीफ़ और राजीव खंडेलवाल की जोड़ी को भी काफ़ी सराहा क्योंकि सीरियल एकता कपूर और यंग जनरेशन पर आधारित था. शायद यही वजह है कि इसके किरदार आज तक लोगों की ज़हन में बसे हुए हैं.
ये सीरियल लगभग 16 साल पहले आया था. इसलिये अब तक इसकी स्टार कास्ट भी काफ़ी बदल हो गई. आइये देखते हैं कि आपके फ़ेवरेट टीवी कैरेक्टर अब तक कितना बदल गये हैं.
1. राजीव खंडेलवाल (सूजल)
‘कहीं तो होगा’ से लड़कियों के दिलों में उतरने वाली राजीव खंडेलवाल अब भी उतने ही चार्मिंग लगते हैं.
2. आमना शरीफ़ (कशिश)
कशिश की मासूमियत पर कौन फ़िदा नहीं हुआ होगा. आमना शरीफ़ में कुछ ख़ास बदलाव नहीं आये हैं.
3. रोहित बख़्शी
रोहित बख़्शी ने धारावाहिक में पीयूष रहेजा की भूमिका में अहम रोल अदा किया था. आखिरी बार वो डर सबको लगता में नज़र आये थे.
4. कीर्ति
कीर्ति ‘कहीं तो होगा’ में काफ़ी स्टाइलिश कैरेक्टरर थी, जिसने लड़कियों को फ़ैशन में बहुत कुछ नया दिया था.
5. शब्बीर आहुवालिया
राजीव खंडेलवाल के साथ-साथ शब्बीर भी सीरियल में दर्शकों का ध्यान अपनी खींचने में कामयाब रहे थे.
6. पूनम जोशी
पूनम जोशी ने सीरीयल में महक सिन्हा का किरदार निभाया था. आखिरी बार वो ZeeTv के सीरियल ‘सात फेरे’ में दिखाई दी थीं.
7. दीपक पराशर
दीपक पराशर ने सीरियल में चेतन ग्रेवाल का रोल अदा किया था, जो अब कुछ ऐसे दिखते हैं.
पुरानी यादें ताज़ा हो गई न?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.