बीफ़ विवाद के बाद काजोल ने डिलीट की फ़ोटो और दी सफ़ाई, ‘उस प्लेट में बीफ़ नहीं Buff था’

Akanksha Thapliyal

अगर हमें थोड़ा सा भी गर्व है कि हम एक सेक्युलर देश में रह रहे हैं, जहां लोगों को उनकी Choice रखने का अधिकार है, तो एक दिन पहले जो हुआ, उससे हम सच्चाई के धरातल पर आएंगे.

काजोल ने हाल ही में अपने एक दोस्त के Restaurant ओपनिंग सेरेमनी की एक वीडियो पोस्ट की. वीडियो के साथ कई तस्वीरें थीं. जिस तस्वीर पर बवाल शुरू हुआ, वो थी एक डिश की, जिसका नाम था Pepper Beef. काजोल ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट की, इन्टरनेट पर बवाल मच गया.

किसी ने काजोल को नरभक्षी कहा, तो किसी ने ये तक कह डाला कि तुम अपने पति और बच्चे को भी क्यों नहीं मार कर खा जाती. मामला फिर से देश और राष्ट्रीयता से जुड़ गया और आख़िर में काजोल को सफ़ाई देनी पड़ी कि प्लेट में रखी वो डिश, बीफ़ नहीं, Buffalo Meat यानि बफ़ थी.

काजोल ने ये वीडियो और बाक़ी फ़ोटो डिलीट कर दी हैं, तो अभी आपको कुछ नहीं मिलेगा, सिवाय एक सफ़ाई वाले बयान के कि प्लेट में रखी वो डिश, जिसे कई लोग बीफ़ बता रहे हैं, असल में वो बफ़ है. मेरा मकसद जान-बूझ कर या अनजाने में किसी का दिल दुखाना या किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था.

इस विवाद के बाद, एक बार फिर सड़क पर प्लास्टिक खा रही, गाय माता सोच रही होगी:

‘गौ रक्षा, गौ रक्षा सब कहें, गौ रक्षा करे न कोय.

गौ माता प्लास्टिक चारे, काहे की गौ रक्षा होय?’  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”