ऋतिक रोशन, रनबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स हैं जो एक्टिंग से पहले इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. आज ये सभी कलाकार बॉलीवुड के बड़े स्टार्स हैं. बॉलीवुड में कदम रखने का ये सबसे बेहतरीन तरीका है. इस तरीक़े से किसी भी नए कलाकार को फ़िल्म मेकिंग से जुड़ी बारीकियां मिल जाती हैं. असिस्टेंट डायरेक्टर का काम केवल डायरेक्टर को असिस्ट करना ही नहीं, बल्कि एक्टर्स और प्रोडक्शन टीम के बीच तालमेल बनाये रखने का काम भी होता है.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन, 5 साल की उम्र में थाम लिया था बल्ला, फिर बना दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़
सन 1970 के दशक में भी एक ऐसा ही अभिनेता था, जिसने रमेश सिप्पी की आइकॉनिक फ़िल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. लेकिन मौजूदा दौर में इस कलाकार की तुलना अभिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स से की जाती है. आज ये भारतीय सिनेमा के सबसे महंगे कलाकारों में से एक हैं. ये सुपरस्टार प्रति फ़िल्म 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की फ़ीस लेता है.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन? परिवार का पेट पालने के लिए चलाना पड़ा ढाबा, आज है बॉलीवुड का मेगास्टार
ये अभिनेता बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी कभी मशहूर रहे थे और वो राष्ट्रपति अवॉर्ड तक जीत चुके हैं. आज ये एक्टिंग के साथ-साथ फ़िल्म फ़िल्ममेकर, स्क्रीन राइटर, प्लेबैक सिंगर, टेलीविजन होस्ट और राजनेता के तौर पर भी जाने जाते हैं. आज तमिल सिनेमा का ये सबसे बड़ा सुपरस्टार हिंदी, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं.
चलिए अब आपको इस कलाकार का नाम बता ही देते हैं. ये कोई और नहीं, बल्कि साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) हैं.
कभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फ़िल्म ‘शोले’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले कमल हासन (Kamal Haasan) आज बिग बी की अपकमिंग फ़िल्म Kalki 2898 AD में 100 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमल हासन इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन से कई गुना ज़्यादा फ़ीस चार्ज कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: पहचान कौन? पैदा होने के बाद पिता ने अपनाने से किया था इंकार, फिर बना बॉलीवुड का सुपरस्टार