कंगना रनौत अपने बेबाक और बिंदास अंदाज़ के लिये जानी जाती हैं. फिलहाल, वो सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय हैं. सीबीआई को केस मिलने के बाद उन्होंने काफ़ी ख़ुशी भी जताई. सोशल मीडिया की इसी पावर को देखते हुए कंगना पहली बार ट्विटर पर आ गई हैं.
कमाल की बात ये है कि पहली दफ़ा कंगना ने ट्विटर पर दस्तक दी और वो ट्रेंड भी करने लगी गईं. हर कोई कंगना के ट्विटर पर आने से बेहद ख़ुश और उत्साहित है. ट्विटर पर एंट्री को लेकर कंगना का कहना है कि इतने सालों में पहली दफ़ा मैंने सोशल मीडिया की पावर देखी है और मैंने देखा कि कैसे पूरी दुनिया एक साथ आ गई थी.
सुंशात सिंह के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि सबने साथ मिलकर उनके लिये लड़ाई लड़ी और सफ़ल भी हुए. मैंने पहली बार सोशल मीडिया पर क़दम रखा है और मैं बहुत ज़्यादा उत्साहित हूं.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.