‘देश की आवाज़ को आज़ाद करो’, जैसे दमदार डायलॉग के साथ रिलीज़ हुआ कंगना की ‘इमरजेंसी’ का 2nd टीज़र

Kratika Nigam

Emergency Teaser: ‘कंगना रनौत’ की फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ का दूसरा टीज़र आ चुका है. फ़िल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने किया है. इसमें वो भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. कंगना ने अपने Instagram पर फ़िल्म का टीज़र शेयर करते हुए रिलीज डेट भी शेयर की, जो 24 नवंबर, 2023 है.

https://www.instagram.com/reel/Ct3Pf7-ofVW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

ये भी पढ़ें: वो 8 बॉलीवुड स्टार्स जो निभा चुके हैं देश के इन मशहूर राजनेताओं के किरदार

1 मिनट 12 सेकंड के टीज़र (Emergency Teaser) की शुरुआत में 25 जून 1975 लिखा है. इसी दिन देश में इमरजेंसी लगी थी. इसके बाद लोग सड़क पर उतर आए थे और पुलिस लाठियां बरसा रही थी और गोलियां चला रही थी. चारों तरफ़ हाहाकार मचा हुआ था. टीज़र में आप कई अख़बारों की क्लिपिंग्स देख सकते हैं, जो उस वीभत्स घटना की ग़वाह हैं, जिसमें लिखा है कि देश में इमरजेंसी लग गई है. सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया है. टीवी के ब्रॉडकास्ट को रद्द कर दिया है.

https://www.instagram.com/reel/Ct3Pf7-ofVW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

फ़िल्म की कहानी की तरह ही डायलॉग्स भी बड़े ज़बरदस्त हैं, जो इमरजेंसी के कड़वे सच को बयां करते हैं:

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

इससे पहले फ़िल्म पहला टीज़र भी आ चुका है, जिसमें कंगना रनौत का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था, जिसमें वो बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह बोल रही थीं और लग रही थींं.

आपको बता दें, फ़िल्म में अनुपम खेर ने राजनीतिक नेता जयप्रकाश नारायण यानि जेपी नारायण का किरदार निभाया है. वहीं, श्रेयस तलपड़े पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं, जो इमरजेंसी के दौरान जेल गए थे. इसके अलावा, महिमा चौधरी पत्रकार पुपुल जयकार का किरदार निभा रही हैं, जो इंदिरा गांधी की दोस्त भी थीं. वैशाख नायर इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी, सतीश कौशिक पूर्व केंद्रीय मंत्री जगजीवन राम के किरदार में नज़रआएंगे, तो मिलिंद सोमण फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं.

Image Source: janbharattimes

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फ़िल्मों के वो 21 फ़ीमेल कैरेक्टर जिससे समाज की अधिकतर महिलाएं ख़ुद को जोड़ पाएंगी

ग़ौरतलब है कि ये फ़िल्म दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की आख़िरी फ़िल्म होगी. इसे रितेश शाह ने लिखा है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल