बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हर मुद्दे पर अपनी राय लोगों से शेयर करने से नहीं डरतीं. कई बार हम ऐसा होते देख चुके हैं. इस बार भी कंगना ने कुछ ऐसा ही किया है. उन्होंने शहीद दिवस(30 जनवरी) के मौक़े पर नाथुराम गोडसे की तारीफ़ की और बदले में लोगों ने उन्हें ट्रोल कर लिया.
दरअसल, 30 जनवरी को पूरा देश महात्मा गांधी जी के जाने का शोक मनाता है. इसी दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इसलिए लाखों भारतीय नाथूराम गोडसे से नफ़रत करते हैं.
लेकिन कंगना रनौत का इसे लेकर अलग ही नज़रिया है. इसे उन्होंने ट्विटर पर लोगों के साथ साझा किया. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘हर कहानी के 3 पहलू होते हैं, एक आपका, एक मेरा और एक सच.अच्छी कहानी कहने वाला न तो बंधा होता है और न ही कुछ छिपाता है और इसीलिए हमारी क़िताबें बेकार हैं, पूरी तरह दिखावा करने वाली.’
कंगना के ट्वीट करते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर लिया. आप भी देखिए लोगों ने कंगना को क्या-क्या कहा है:
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने गांधी जी की आलोचना की हो. पिछले साल अक्टूबर में कंगना ने गांधी जी की आलोचना करते हुए वल्लभभाई पटेल की तारीफ़ की थी. तब भी लोगों ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को खरी-खरी सुनाई थी.