अबकी बार, आयुष्मान ख़ुराना पर वार, ‘चापलूस आउटसाइडर’ कहकर कंगना ने आयुष्मान को लिया आड़े हाथों

Sanchita Pathak

हर एक मुद्दे पर बेबाक़ी और कई बार बे-लॉजिक के अपनी बात रखने वाली रिया चक्रवर्ती. 

Koimoi

आयुष्मान ख़ुराना ने रिया चक्रवर्ती को इंस्टाग्राम पर अपना समर्थन दिया, इसके बाद सोशल मीडिया सेना ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया.


एक रिपोर्ट के मुताबिक़, आयुष्मान ख़ुराना ने रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दिया और इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर जनता ने उन पर निशाना साधा.  

Pinkvilla

ख़ुद को फ़िल्म क्रिटिक बताने वाले KRK ने ट्वीट करते हुए कहा कि आयुष्मान काफ़ी समय से रिया का समर्थन कर रहे हैं. KRK ने इसके 3 कारण भी दिए. 

इसके जवाब में कंगना ने आयुष्मान के लिए ‘चापलूस आउटसाइडर’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया.


‘चापलूस आउटसाइडर माफ़िया का समर्थन सिर्फ़ एक वजह से करते हैं और वो है सामान्यता, उनसे किसी को ख़तरा नहीं है और वो कंगना और SSR के साथ हो रही नाइंसाफ़ियों का पूरा फ़ायदा उठाते हैं’  

ट्वीट के नीचे KR से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि ये कंगना का ही बयान है.


कंगना ने इससे पहले तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर पर भी तीखी टिप्पणियां की थी.  

ट्विटर की प्रतिक्रिया-  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”