हर एक मुद्दे पर बेबाक़ी और कई बार बे-लॉजिक के अपनी बात रखने वाली रिया चक्रवर्ती.
आयुष्मान ख़ुराना ने रिया चक्रवर्ती को इंस्टाग्राम पर अपना समर्थन दिया, इसके बाद सोशल मीडिया सेना ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, आयुष्मान ख़ुराना ने रिया चक्रवर्ती को अपना समर्थन दिया और इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर जनता ने उन पर निशाना साधा.
ख़ुद को फ़िल्म क्रिटिक बताने वाले KRK ने ट्वीट करते हुए कहा कि आयुष्मान काफ़ी समय से रिया का समर्थन कर रहे हैं. KRK ने इसके 3 कारण भी दिए.
इसके जवाब में कंगना ने आयुष्मान के लिए ‘चापलूस आउटसाइडर’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया.
‘चापलूस आउटसाइडर माफ़िया का समर्थन सिर्फ़ एक वजह से करते हैं और वो है सामान्यता, उनसे किसी को ख़तरा नहीं है और वो कंगना और SSR के साथ हो रही नाइंसाफ़ियों का पूरा फ़ायदा उठाते हैं’
ट्वीट के नीचे KR से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि ये कंगना का ही बयान है.
कंगना ने इससे पहले तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर पर भी तीखी टिप्पणियां की थी.
ट्विटर की प्रतिक्रिया-