कंगना रनौत के इस लहंगे को बनने में लगे 14 महीने, वाक़ई में किसी ‘क्वीन’ से कम नहीं लग रही हैं

Ishi Kanodiya

कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी 12 नवंबर को उदयपुर में हुई थी. यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग है जो कि इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. कंगना ने शादी के दिन डिज़ाइनर अनुराधा वाकिल का एक सुन्दर बंधनी लहंगा पहना हुआ था. लहंगा बैंगनी और नीले रंग का था.  

ज़ाहिर तौर पर कंगना पर ये लहंगा बहुत जच रहा था. इस बंधनी लहंगे को बनने में लगभग 14 महीने लगे थे. 

इसके अलावा कंगना ने लहंगे के साथ स्टेटमेंट नेकपीस और मांग टीका पहना था जो कि डिज़ाइनर सब्यसाची ने डिज़ाइन किया था. 

ख़ैर, कंगना सोशल मीडिया पर कंगना के भाई की शादी की फ़ोटोज़ हर तरफ छाई हुई हैं.  उनके रिसेप्शन का ऑउटफ़िट भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.  

शादी की रस्म के बाद एक्ट्रेस अपने परिवार और नवविवाहित जोड़े के साथ जगत गांव में स्थित कुलदेवी मां अंबिका के दर पर पहुंची. जहां उन्होंने अपनी कुलदेवी के दर्शन किए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”