बॉलीवुड स्टार्स पर आरोप लगाने वाली कंगना का पुराना वीडियो हुआ वायरल, कहा- मैं भी थी ‘ड्रग एडिक्ट’

Maahi

बॉलीवुड क़्वीन कंगना रनौत अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाने से लेकर महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने के कारण कंगना इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं.

cinemaexpress

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद से ही कंगना कई बॉलीवुड हस्तियों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा रही हैं. नारकोटिक्स डिपार्टमेंट से इनके ख़िलाफ़ एक्शन लेने और इन हस्तियों के टेस्ट कराने की मांग भी कर रहीं हैं.

dnaindia

कंगना रनौत से बॉलीवुड में अपनी बेबाक़ राय रखने के लिए जानी जाती हैं. इस बीच कंगना की यही बेबाकी उनके लिए मुसीबत बनकर सामने आ रही है. बॉलीवुड हस्तियों पर ड्रग्स का आरोप लगाने वाली कंगना अब ख़ुद ही ड्रग्स इस्तेमाल के कारण ग़लत साबित हो रही हैं.

pinkvilla

दरअसल, सोशल मीडिया पर कंगना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ख़ुद को ‘Drug Addict’ बता रही हैं. कंगना ने इस वीडियो को इसी साल मार्च महीने में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था, जब वो अपने होम टाउन मनाली में थीं.

mangalorean

वीडियो में कंगना कहती हैं- 

‘जब मैं अपने घर से मुंबई भागी थी, तो उसके कुछ ही साल बाद मैं फ़िल्म स्टार के साथ-साथ ड्रग एडिक्ट भी बन गई थी. इस दौरान मेरी ज़िंदगी में बहुत कुछ चल रहा था. मैं कई तरह के लोगों के संपर्क में रही. ये सब तब हुआ जब मैं बेहद कम उम्र की थी. कल्पना कीजिए कि मैं उस वक़्त कितनी ख़तरनाक हो गई थी’.

कंगना ने हाल ही में ये दावा भी किया था कि एक एक्टर के तौर पर उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक ‘चरित्र अभिनेता’ ने उन्हें ड्रग दी थी.

बता दें कि पिछले हफ़्ते ही NCB ने ड्रग्स डीलिंग के मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार किया था. इस दौरान कंगना दावा किया था कि 99% बॉलीवुड स्टार्स ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं. इस पर रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने आपत्ति जताई थी.

gulfnews

इस दौरान कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा ‘मैं @MumbaiPolice और @AnilDeshmukhNCP को ख़ुशी-ख़ुशी बताना चाहती हूं कि कृपया मेरे ड्रग टेस्ट करें, मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच करें. अगर आपको ड्रग पेडलर्स के साथ मेरा कोई भी लिंक मिले तो, मैं अपनी ग़लती स्वीकार करते हुए हमेशा के लिए मुंबई छोड़कर चली जाउंगी. आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं.’

बता दें कि साल 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना के पूर्व बॉयफ़्रेंड अध्यन सुमन ने कहा था कि, साल 2008 में मेरी बर्थडे पार्टी के दौरान जब मैंने कोकीन लेने से इंकार कर दिया था तो कंगना ने मेरे साथ जमकर फ़ाइट की थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”