कंगना ने अगले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बताया ‘गजनी’, बोलीं- ‘1 साल से ज़्यादा नहीं टिकेंगे’

Maahi

अमेरिका को जो बाइडेन रूप में अपना 46वां राष्ट्रपति मिल गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को करारी शिकस्त दी है. 

abc

पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के साथ ही 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति रहे बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 290 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये जबकि जीत के लिए 270 की ज़रूरत थी. जबकि डोनाल्ड ट्रंप केवल 214 ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ ही मिल पाए.  

प्रियंका चोपड़ा से लेकर वरुण धवन तक तमाम बॉलीवुड स्टार्स जो बाइडेन को जीत के लिए बधाई दे चुके हैं. इस बीच कंगना रनौत ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में एक ट्वीट किया है, जो ख़ूब वायरल हो रहा है. 

odishatv

कंगना रनौत ने जो बाइडेन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘गजनी बाइडेन’ के बारे में श्योर नहीं हूं, जिसका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश हो जाता है, इतनी सारी दवाईयों जो उनमें इंजेक्ट की गई हैं. वो 1 साल से ज़्यादा नहीं ट‍िकने वाले. ये साफ़ है कि कमला हैरिस ही शो को चलाएंगी. जब एक महिला उठती है तो वो दूसरी महिलाओं के लिए भी रास्ता बनाती है. इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट करें’.  

बता दें कि भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं. 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ़्रीकी-अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी. बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे.  

कंगना रनौत के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं- 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”