पानी बेचे, होटल में किया काम, पहचानिए इस स्टार को, जिसने 16 करोड़ की फ़िल्म से कमाए 400 करोड़

Nikita Panwar

Kannada Superstar Who Sold Water Cans For Living: अधिकतर साउथ के दिग्गज कलाकारों ने फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अपनी जीविका चलाने के लिए काम किया है. आज उनकी इस मेहनत की वजह से उन्हें पूरा देश जानता है. पीढ़ी दर पीढ़ी ऐसे ही कुछ डेडिकेटेड कलाकारों का जन्म होता रहा है. उनमें से हिंदी सिनेमा में क्रांति लाने वाले इस एक्टर का नाम भी शामिल है. कर्णाटक के शहर से फ़िल्मों में अपना करियर बनाने वाले इस एक्टर ने अपनी जीविका चलाने के लिए पानी के कैन तक बेचे हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं आपको उस एक्टर का नाम (Guess The Name Of This Kannada Actor).

ये भी पढ़ें: नकली गहनों की सप्लाई की… हिट फ़िल्में देकर भी नहीं कहलाए सुपरस्टार, पहचानिए इस एक्टर का नाम

आइए बताते हैं उस कन्नड़ एक्टर का नाम जिसने अपनी जीविका के लिए बेचा पानी के कैन-

इस एक्टर ने अपनी एक्टिंग और निर्देशन से मात्र 16 करोड़ के बजट में बनी फ़िल्म से लगभग 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये कोई आम बात नहीं है. लेकिन इस एक्टर ने अपनी मेहनत और सच्ची लगन से ये कर दिखाया. आज इस एक्टर ने अपने काम से पहचान बनाई है. जिसका पूरा देश फ़ैन है. क्या आपने इस एक्टर का नाम पहचाना?

ये और कोई नहीं, बल्कि कन्नड़ एक्टर ‘ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty)’ हैं. 40 वर्षीय इस एक्टर की सबसे पहली फ़िल्म का नाम ‘तुगलक’ था. जिसमें उन्होंने लीड किरदार प्ले किया था. मैंगलोर शहर (कर्नाटक) में जन्मे ऋषभ ने अपनी स्कूलिंग और बी.कॉम की पढ़ाई कर्णाटक से ही पूरी की थी. कॉलेज के दौरान वो बहुत से नाटक में भाग लेते थे. लेकिन कॉलेज ख़त्म होने के बाद उन्होंने बहुत से होटल में काम और पानी का कैन उठाने का काम किया था.

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, “सेकंड ईयर की डिग्री के तुरंत बाद, मैंने छोटे-मोटे काम करना शुरू कर दिया, क्योंकि मेरे पास फिल्में देखने के लिए पैसे नहीं थे और मैं हर समय पिताजी से पैसे नहीं मांग सकता था. मुझे जो भी नौकरियां मिलीं, मैंने वो सब हस्ते-हस्ते किया. 2004 में, मैंने काम की शुरुआत की और 2014 में, मुझे अपनी पहली दिशा मिली, इसलिए 10 सालों तक जीविका चलाने के लिए ये करना पड़ा.

वहीं एक्टर ऋषभ कन्नड़ इंडस्ट्री के सबसे बैंकेबल एक्टर्स में से एक है. जिनकी नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये है. साथ ही वो हर फ़िल्म के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कभी ईसबगोल खाकर मिटाई भूख, आज 450 करोड़ की संपत्ति का मालिक है ये सुपरस्टार

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल
Dunki Movie Release: अगर आप भी शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘डंकी’ देखने जा रहे हैं तो पहले ये पढ़ लें