कपिल देव की लाइफ़ पर बन रही है बायोपिक. फ़िल्म में उनका किरदार निभा रहे हैं रणवीर सिंह

Sumit Gaur

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘M.S. Dhoni: The Untold Story’ और ‘अज़हर’ जैसी फ़िल्मों का बोलबाला रहा था, जो किसी न किसी खिलाड़ी के जीवन पर आधारित थी. बायोपिक के इसी क्रम में नया नाम इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफ़नमौला खिलाड़ी कपिल देव का है. हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, इस फ़िल्म का नाम 1983 वर्ल्ड कप के नाम पर ’83’ रखा जाएगा. फ़िल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे, जबकि निर्देशन की ज़िम्मेदारी कबीर खान संभालेंगे.

रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही ये फ़िल्म अगले साल 30 अगस्त को रिलीज़ होगी.

फ़िल्म के निर्देशक कबीर खान का कहना है कि ‘मैंने ख़ुद 1983 में इंडिया को वर्ल्ड कप जीतते हुए देखा था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि उस दिन के बाद हिंदुस्तान में क्रिकेट इस तरह से बदल जायेगा.’

कबीर आगे कहते हैं कि ‘उन दिनों की यादों को फ़िल्म के ज़रिये उसी उत्साह के साथ उतारना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है. मैं ख़ुशनसीब हूं कि इसके लिए मुझे चुना गया.’

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”