कपिल शर्मा की कॉमेडी को टीवी पर मिस करने वालों के लिए एक ख़ुशख़बरी है. कपिल शर्मा टीवी पर फिर से धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं और इसकी जानकारी ख़ुद कपिल ने दी है.
कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जल्द वापस आ रहा हूं ‘The Kapil Sharma Show’ लेकर आपके लिए सिर्फ़.’ इस शो का प्रसारण सोनी टीवी पर होगा. टेलीविज़न पर कमबैक करने के लिए कपिल काफ़ी उत्साहित हैं और वापसी के लिए उन्होंने अपने वज़न भी कम भी किया है.
रिपोर्ट के अुनसार, इन दिनों वो अपनी पंजाबी फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत सिंह’ के प्रमोशन में काफ़ी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में पंजाबी स्टार गुरप्रीत घुग्गी मुख्य भूमिका में हैं.