कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया पर लगाया 5.5 करोड़ की ठगी का आरोप, पुलिस से की शिकायत

Abhay Sinha

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कार डिज़ाइनर दिलीप छापड़िया पर 5.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. कपिल का कहना है कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया को ये रकम वैनिटी वैन डिज़ाइन करने के लिए दी थी. लेकिन पेमेंट करने के बाद भी उन्हें गाड़ी डिलीवर नहीं हुई.

dnaindia

दरअसल, कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गवाह के रूप में बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था. गुरुवार को कपिल ने इस सिलसिले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह और अपराध खुफिया इकाई (CIU) के अधिकारियों से मुलाकात कर अपना बयान दर्ज कराया. 

कपिल ने मीडिया को बताया कि, उन्होंने दिलीप छाबड़िया और उनके स्कैम के बारे में अख़बार में पढ़ा था, जिसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने का फ़ैसला किया. इससे पहले उन्होंने आर्थिक अपराध शाखा में भी शिकायत दर्ज कराई थी.

freepressjournal

इसके साथ ही कपिल ने कहा कि, उन्हें ख़ुशी है कि छाबड़ा जैसे लोग गिरफ़्तार हो रहे हैं. ऐसे बहुत से सफ़ेदपोश लोग हैं, जो ऐसी आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि, वो छाबड़िया को दिए गए पूरे अमाउंट के बारे में नहीं जानते हैं, इस बारे में उनके अकाउंटेंट को ज़्यादा पता होगा.

dnaindia

बता दें, दिलीप छाबड़िया मशहूर कार डिज़ाइनर और डीसी डिज़ाइन प्राइवेट लिमिटेड के फ़ाउंडर हैं. उन्हें कथित धोखाधड़ी के मामले में क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) ने 29 दिसंबर की शाम को अंधेरी के एमआईडीसी से गिरफ़्तार किया था. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”