एक बार फिर मस्ती और एंटरटेनमेंट की पुड़िया ले कर टेलीविज़न पर आ रहे हैं हंसी के डॉक्टर कपिल शर्मा

Sumit Gaur

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुआ विवाद तो आपको याद ही होगा. वही विवाद जिसके बाद टेलीविज़न का ये मशहूर शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ बंद हो गया था.

ख़ैर विवादों को पीछे छोड़ते हुए कपिल एक बार फिर एक नए शो के साथ टेलीविज़न पर दस्तक दे रहे हैं. हालांकि इस बार शो का नाम बदल कर ‘फ़ैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ रखा गया है.

इसकी जानकारी कपिल ने इंस्टाग्राम और YouTube पर दी, जिसके बाद लोग इस शो को ले कर इंतज़ार की घड़ियां गिनने लगे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=NwV4wn18Ys8

इस ख़बर के साथ हम यही कह सकते हैं कि मुस्कुराने की वजह तुम हो. हां तुम ही हो.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”