जानिए कौन है दृशा आचार्या, जो बनने जा रही हैं बॉलीवुड के मशहूर ‘देओल परिवार’ की बहू

Maahi

Karan Deol Wedding: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) जल्द ही दृशा आचार्या (Drisha Acharya) से शादी करने जा रहे हैं. बीते सोमवार रात मुंबई में करण और दृशा की ‘रोका सेरेमनी’ का आयोजन किया गया था. इस ख़ास मौके पर पूरा ‘देओल परिवार’ एक साथ नज़र आया था. सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़िए: बॉलीवुड के वो 8 मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर्स, जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री को दिए हैं ये 15 बड़े स्टार्स

Hindustantimes

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, करण देओल 16-18 जून के बीच अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. करण की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. शादी से पहले ‘देओल परिवार’ का बंगला फूलों और लाइटों से सज चुका है. सोशल मीडिया पर देओल परिवार के बंगले की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.

India

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, करण देओल (Karan Deol) और दृशा आचार्या (Drisha Acharya) की शादी की रस्में 16 जून को शुरू होगीं और 18 जून को मुंबई के ताज लैंड एंड में उनका वैडिंग रिसेप्शन होगा. इस पार्टी के लिए बॉलीवुड सेलेब्स को भी बुलाया गया है.

कौन हैं दृशा आचार्या?

करण देओल और दृशा आचार्या कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. करण की तरह ही दृशा भी फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दृशा हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं. वो बिमल रॉय की बेटी रिंकी भट्टाचार्य की पोती हैं, जिनका विवाह बासु भट्टाचार्य से हुआ था. रिंकी भट्टाचार्य की बेटी चिमू आचार्य हैं, जिनकी बेटी हैं दृशा आचार्या.

dailymotion

दृशा आचार्या (Drisha Acharya) का जन्म 25 फ़रवरी 1991 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दुबई से की है. इसके बाद दुबई के ‘जुमेराह कॉलेज’ से ग्रेज्युएशन किया. जबकि कनाडा के टोरंटो में स्थित ‘यॉर्क यूनिवर्सिटी’ से उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की है. 32 साल की दृशा फ़िलहाल मुंबई की एक कंपनी में ‘नेशनल प्रोग्राम मैनेजर’ के तौर पर काम करती हैं.

wikiwiki

दृशा आचार्या के माता-पिता दोनों दुबई में ख़ुद का करोड़ों का बिज़नेस संभाल रहे हैं. पिता सुमित आचार्य खिलाड़ी रह चुके हैं. इसके अलावा वो कई व्यापारिक संगठनों के सदस्य भी हैं. जबकि उनकी मां चिमू आचार्य एक वेडिंग प्लानर, स्टाइलिस्ट, इंटीरियर डिज़ाइनर और स्टाइलिस्ट हैं. चिमू आचार्य दुबई में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी L’Atitude चलाती हैं. इसके अलावा वो Design Studio नाम की एक इंटीरियर डिज़ाइनिंग कंपनी की मालकिन भी हैं.

wikiwiki

करण देओल का फ़िल्मी करियर

करण देओल ने साल 2019 में अपने पिता सनी देओल के डायरेक्शन में फ़िल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद करण Velle फ़िल्म में भी नज़र आये थे, ये फ़िल्म भी फ़्लॉप रही. करण देओल की अगली फ़िल्म ‘अपने 2’ है, इसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल भी नज़र आएंगे.

ये भी पढ़िए: विक्की कौशल के डांस की वजह से हिट हुए ‘गड्डियां उचियां रखियां’ गाने का सिंगर कौन हैं, जान लीजिये

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल