सोशल मीडिया पर लोगों ने ढूंढ निकला है करन जौहर का डुप्लीकेट, आपको क्या लगता है?

Akanksha Tiwari

बॉलीवुड फ़िल्मों में अकसर हीरो-हीरोइन का सामना उनके हमशक्ल से हो जाता है, लेकिन क्या ये रियल लाइफ़ में संभव है. हां जी, किसने कहा ऐसा हकीक़त में नहीं होता. हाल ही में हमने आपको एक्टर टाइगर श्रॉफ़ के डुप्लीकेट से परिचत कराया था. और अब सोशल मीडिया पर एक्टर-डायरेक्टर करन जौहर के हमशक्ल की तस्वीर शेयर की जा रही है.

indiatvnews

इस बात का खु़लासा ख़ुद करण जौहर ने किया है. दरअसल, करण ने एक फ़ैन के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कुछ ट्वीट आपको निःशब्द कर देते हैं. ये भी उन्हीं में से एक है.’

सूट-बूट और चश्मा पहन कर टशन में खड़े हुए इस शख़्स का नाम उस्मान खान है, जो देखने में हू-ब-हू करन जौहर जैसा लग रहा है. पाकिस्तान के इस शख़्स को देख कर कोई भी करन और इसमें धोखा खा जाए.

वाह जी वाह! बधाई हो करन को पार्टनर मिले न मिले, लेकिन उनका डुप्लीकेट मिल गया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”