कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने एक चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू से बॉलीवुड में परिवारवाद की बहस छेड़ दी थी. ये बहस इतनी बढ़ी थी कि न्यूज़ चैनलों की हैडलाइन से ले कर अखबारों की मुख्य ख़बरों में बस बॉलीवुड में परिवारवाद ही सुर्ख़ियों में छाया हुआ था. ख़ैर, कंगना का इंटरव्यू अब पुराना हो चला है, पर बॉलीवुड में परिवारवाद अब भी ज़िंदा है. अब जैसे करन जौहर को ही ले लीजिये, जो अब तक इतने स्टार्स किड्स को लॉन्च कर चुके हैं कि लोगों ने उन्हें स्टार किड्स के गॉड फादर का ख़िताब तक दे दिया है. इसी क्रम में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर शामिल है, जिन्हें करन ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘धड़क’ से लॉन्च करने जा रहे हैं. ये फ़िल्म मराठी फ़िल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक है.