कुछ दिनों पहले जब हमने सुना निर्देशक-प्रोड्यूसर, करण जौहर मराठी फ़िल्म ‘सैराट’ का हिन्दी रिमेक बनाने जा रहे हैं, तो दिल बैठ सा गया.
2016 की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है ‘सैराट’. निर्देशक नागराज मंजुले ने इस फ़िल्म के ज़रिये प्रेम कहानी और ऑनर किलिंग को जिस तरह दिखाया है, उसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है.
सैराट का ट्रेलर-
करण जौहर ने ‘धड़क’ का ट्रेलर जारी कर दिया है. अगर आप ‘सैराट’ Fan हैं तो आप हमारी तरह ही हर Shot में दोनों ही फ़िल्मों को Compare करेंगे.
ईशान इससे पहले Beyond The Clouds में नज़र आये थे, वहीं जाह्नवी की ये पहली फ़िल्म है. ‘धड़क’ को राजस्थान के शहरों में फ़िल्माया गया है, किरदारों के डायलॉग्स से भी राजस्थानी फ़ील आ रही है.
फ़िल्म का निर्देशन ‘Humpty Sharma Ki Dulhaniya’ के निर्देशक शशांक खैतान ने किया है और संगीत अजय-अतुल ने दिया है.
फ़िल्म का ट्रेलर-