करीना कपूर का पहला क्रश थे आशिक़ी फ़ेम राहुल रॉय, ये सुनने के बाद न जाने कितनों का दिल टूटा होगा

Akanksha Tiwari

हर शख़्स को कभी न कभी, किसी न किसी पर क्रश ज़रूर होता है. फिर चाहे वो आम इंसान हो या कोई सेलिब्रिटी. हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर ख़ान ने भी अपने क्रश के नाम का ख़ुलासा किया है. आप ये जानकर हैरान मत होना कि करीना का क्रश कोई और नहीं, बल्कि ‘आशिकी’ फ़ेम राहुल रॉय थे. करीना को 90 के दशका के अभिनेता राहुल रॉय इतना पसंद थे कि उन्होंने आशिकी फ़िल्म 8 बार देख डाली थी.  

bollywoodlife

मुंबई मिरर के रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में करीना कपूर टीवी रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के मंच पर पहुंची थी. इस दौरान शो होस्ट कर रहे करण वाही करीना से बार-बार उनके पहले क्रश का नाम जानना चाह रहे थे. करण के सवालों से परेशन हो कर आखिरी में करीना ने बता ही दिया कि एक युवा के तौर पर उन्हें राहुल रॉय बेहद पसंद थे. 

thelivemirror

1990 में आई फ़िल्म ‘आशिकी’ का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था. इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार राहुल रॉय और अनु अग्रवाल थी. 90 के दशक की इस सुपर-डुपर हिट फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कलेक्शन किया. इसके साथ ही राहुल रॉय रातों-रात लोगों के चेहते स्टार भी बन गये थे. सिर्फ़ करीना ही नहीं, राहुल रॉय भी उस समय न जाने कितने युवा दिलों के क्रश थे. 

Indiatoday

करीना कपूर ख़ान पिछले 2 महीने से लंदन में पति सैफ़ और बेटे तैमूर के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहीं थी. हिंदुस्तान लौटने के बाद वो अपनी आगामी फ़िल्म ‘अंग्रज़ी मीडियम’ की शूटिंग में बिज़ी हो गई हैं, तो वहीं सैफ़ अपनी होमप्रोडक्शन फ़िल्म ‘जवानी जानेमन’ में व्यस्त हो गये हैं. इसके साथ ही करीना कुछ समय लैक्मे फ़ैशन वीक के रैंप वॉक पर भी नज़र आई थी, जहां उन्होंने कहा था कि उन्हें अपने आत्मविश्वास पर पूरा विश्वास है. 

एंटरटेनमेंट के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”