सनी लियॉन के बारे में जितना भी जानना चाहते हो, वो इस फ़िल्म और इस ट्रेलर से जान लोगे

J P Gupta

ये सच है कि इंसान का अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता. जब ये अतीत समाज की नज़रों में ‘बुरा’ हो, तो उसे याद दिलाने वाले मिलते रहते हैं. सनी लियॉन आज एक सक्सेसफ़ुल बॉलीवुड सेलेब हैं, लेकिन दुनिया उसे अभी भी एक पॉर्न स्टार ही मानती है. दुनिया के बाकी कई प्रोफ़ेशन्स की तरह ये भी एक प्रोफ़ेशन है, लेकिन इसे जिस्म के धंधे के बराबर मान्यता मिलती है.

India Today

ख़ैर, अच्छी बात ये है कि सनी ने अपने पास्ट से जुड़ी कोई भी बात कभी नहीं छुपाई और इस पर और रोशनी डालने के लिए वो अपनी फ़िल्म लेकर आई हैं ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन’. फ़िल्म उस वक़्त पर बनी है, जब सनी लियॉन करनजीत कौर हुआ करती थी.

तब की करनजीत कौर से अब सनी लियॉन बनने का सफ़र है इस फ़िल्म में. फ़िल्म को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है और ये 16 जुलाई से Zee5 के App और Youtube पर देखने को मिल जाएगी.

india-forums.com
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”