करिश्मा तन्ना बनीं ख़तरों की ख़िलाड़ी, 10 साल बाद किसी महिला ने जीती ट्रॉफ़ी

Abhay Sinha

करिश्मा तन्ना ने ख़तरों के ख़िलाड़ी सीज़न 10 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. फ़िल्ममेकर रोहित शेट्टी के होस्ट बनने के बाद करिश्मा पहली महिला प्रतियोगी हैं, जिन्होंने इस शो को जीता है.   

wikifolder

रविवार को कलर्स चैनल पर शो का ग्रैंड फ़िनाले प्रसारित किया गया. फ़िनाले में करिश्मा तन्ना ने करण पटेल, धर्मेश और बलराज को पीछे छोड़ ट्रॉफी अपने नाम की है. करिश्मा तन्ना एडवेंचर-रियलिटी शो में रोहित शेट्टी की ‘फ़ेवरेट स्टूडेंट’ रहीं. करिश्मा ने शो के सभी टास्क में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस दी है. हर स्टंट को उन्होंने बखूबी पूरा किया है. पूरे सीज़न के दौरान वो एक मजबूत दावेदार के तौर पर रहीं थीं.  

बता दें, अक्षय कुमार ने 2008-2011 तक इस शो को होस्ट किया था, इन चार सीज़न के दौरान तीन में महिला प्रतिभागियों ने जीत हासिल की थी. जहां नेथरा रघुरमन ने पहला सीज़न जीता, वहीं अनुष्का मनचंदा दूसरे सीज़न में विजेता बनीं. आरती छाबड़िया 2011 में विजेता ट्रॉफी उठाने वाली अंतिम महिला थीं.  

indianexpress

ख़तरों के ख़िलाड़ी का 10वां सीज़न काफ़ी दिलचस्प रहा है. शो की शूटिंग पिछले साल बुल्गारिया में 40 दिन शेड्यूल पर की गई थी. वहीं, 22 फ़रवरी से ये प्रसारित होने लगा था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे बीच में ही रोक दिया गया था. क्योंकि फ़िनाले की शूटिंग के बिना मेकर्स एपिसोड्स को ख़त्म नहीं करना चाहते थे. अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शो के नए एपिसोड्स की शूटिंग फिर से शुरू हुई.   

करिश्मा तन्ना, करण पटेल, धर्मेश और बलराज के अलावा, इस सीज़न के अन्य प्रतियोगी शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान, आरजे मलिष्का, रानी चटर्जी और अमृता ख़ानविलकर थे.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”