‘कटहल’ मूवी में दिखा ‘अंकल हॉन्ग’ नॉर्मल कटहल नहीं है, जानिए कहां पाया जाता है और क्यों है ख़ास

J P Gupta

Kathal Movie And Uncle Hong Jackfruit: इन दिनों Netflix की एक फ़िल्म काफ़ी पॉपुलर हो रही है. नाम है ‘कटहल’ (Kathal). हां, यही नाम है इस मूवी का. इसमें सान्या मल्होत्रा, विजय राज, राजपाल यादव जैसे स्टार्स हैं. फ़िल्म की कहानी दो कटहल के चोरी हो जाने पर बेस्ड है.

Twitter

ये कोई आम कटहल नहीं स्पेशल प्रकार के कटहल हैं, जो विधायक मुन्नालाल पटेरा के घर लगे थे. इन कटहल को ढूंढने में पूरा पुलिस महकमा लग जाता है. मूवी में ख़ास प्रकार के जो कटहल दिखाए गए हैं उनका नाम है ‘अंकल हॉन्ग’. क्या असल में होते हैं ये कटहल और क्या भारत में इन्हें खाया जाता है, चलिए जानते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘द केरला स्टोरी’ जैसी है इन10 फ़िल्मों की कहानी, यहां देख सकते हैं आराम से

Bollywood

कटहल की कहानी को ख़ास बनाने के लिए डायरेक्टर यशोवर्धन मिश्रा ने कटहल की विदेशी वैरायटी को यहां दिखाया है. क्योंकि अगर आम कटहल होते तो इतना हंगामे वाली बात हजम न होती. 

मलेशिया में पाए जाते हैं ‘अंकल हॉन्ग’ (Uncle Hong Jackfruit)

The Star

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कटहल मलेशिया के मशहूर कटहल हैं. इनको वहां बड़े चाव से खाया जाता है. इनके फल बड़े, सुडौल और 10-12 किलोग्राम के होते हैं. इनका स्वाद भी काफी अच्छा होता है. इसमें भारतीय कटहल की तुलना में बेहद कम रेशे होते हैं और काटने पर ज़्यादा दूध नहीं निकलता, मतलब चिपचिपापन भी कम है.

ये भी पढ़ें: वो 18 हॉलीवुड फ़िल्में, जिनकी शूटिंग भारत में भी हुई है

पोषण से होते हैं भरपूर

Anim

कटहल की इस हाइब्रिड वैरायटी को 1960 में तैयार किया गया था. इसके लिए बड़े आकार वाले J29 और मीठे स्वाद वाले J32 प्रजाति के कटहल को क्रॉस कराया गया था. इसलिए ये कटहल आम कटहलों से ज़्यादा पोषण से भरपूर है. इसमें विटामिन C होता है जो इम्यूनिटी को बढ़ाता है.

भारत में मिलता है या नहीं?

Science Photo Library

बात करें भारत की तो यहां ये प्रजाति न तो पाई जाती है न ही खाई जाती है. मतलब ये सिर्फ़ मलेशिया में ही है. भारत में कटहल की एक से बढ़कर एक वैरायटी मौजूद हैं. इसलिए इस सब्ज़ी का इंपोर्ट नहीं किया जाता बल्कि यहां से कटहल को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार