Instagram पर सिर्फ़ टॉवेल में फ़ोटो डाल कर कटरीना ने मचा दिया है तहलका

Komal

आज सोशल मीडिया के दौर में, जहां हर स्टार Facebook, Instagram, Twitter जैसी साइट्स पर एक्टिव है, वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जो सोशल मीडिया से दूरी बना कर रखते हैं. अब तक इन्हीं स्टार्स में कटरीना कैफ़ का नाम भी शुमार था, लेकिन अचानक सोशल मीडिया पर आकर उन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

Facebook के बाद अब वो Instagram पर भी एक्टिव हो यी हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो दिनों में ही उनके एक मिलियन फ़ॉलोवर्स भी हो गए हैं.

हाल ही में कटरीना ने Instagram पर मारिन टेस्टिनों के लिए कराए गए फ़ोटोशूट की तस्वीर पोस्ट की है. पिछले 15 सालों से लगातार बॉलीवुड में टॉप की हिरोइनों में शामिल कटरीना को उनके फैन्स ने शानदार वेलकम दिया है.

अब कटरीना के इस हॉट फ़ोटोशूट की तस्वीर सुर्ख़ियों में है. कटरीना की ही तरह, कई अन्य स्टार्स भी इस फ़ेमस फ़ोटोग्राफ़र से ऐसा फ़ोटोशूट करा चुके हैं. इनमें Selena Gomez, Blake Lively और Justin Bieber हैं.

बीते शुक्रवार सलमान खान ने भी कटरीना के Instagram डेब्यू पर उनके साथ एक तस्वीर शेयर की थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”