कैटरीना कैफ़ की मां ने मदुरै में खोला स्कूल, 200 से ज़्यादा ग़रीब बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई

Abhay Sinha

समाज में बदलाव लाने का शिक्षा से बेहतर ज़रिया और कोई नहीं हो सकता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ ने भी मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट के ज़रिए इसी बात पर ज़ोर दिया है. 

headlinesoftoday

कैटरीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी मां के द्वारा तमिल नाडु के मदुरै में खोले गए एक स्कूल के बारे में जानकारी दी है, जहां 200 से ज़्यादा ग़रीब परिवारों के बच्चे गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा हासिल कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी से आगे आने और कक्षाओं को बनाने में योगदान देने का आग्रह किया.  

एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आप सभी को मेरी मां की चैरिटी की तरफ़ से स्कूल प्रस्तुत करके गर्व महसूस कर रही हूं. 2015 से मदुरै में Mountain View स्कूल सक्रिय रूप से कम विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों को अंग्रेजी-माध्यम की शिक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.’

उन्होंने बताया कि, ‘वर्तमान में यहां  200 छात्र पढ़ रहे हैं. यहां क्लास 4 तक के लिए कक्षाएं हैं. वहीं, 14 और बनाने की ज़रूरत है. हमें अपना काम करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक बच्चे अपने सपनों को पूरा कर सकें’

साथ ही कैटरीना ने सभी से आगे आने और कक्षाओं को बनाने में योगदान देने का आग्रह किया, ताकि गरीब परिवारों से आने वाले बच्चे अंग्रेजी माध्यम की अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”