कुछ दिनों पहले ही कैटरीना कैफ़ के इंस्टाग्राम डेब्यू में उनका टॉवेल फ़ोटोशूट काफी चर्चा में था. अभी लोग उसको ही नहीं भुला पाए थे कि एक बार वो फिर से अपने बिंदास फ़ोटोशूट को लेकर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं. इस फ़ोटोशूट में वो आपको एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगी.
हाल ही में विश्व के मशहूर फ़ोटोग्राफ़र मारियो टेस्टिनो की फ़ेमस टॉवेल सीरीज़ के लिए कैटरीना ने एक फ़ोटोशूट कराया है, जो वायरल हो गया है.
इंस्टाग्राम पर कैटरीना ने ये फ़ोटो शेयर की है.
मारियो टेस्टिनो की टॉवेल सीरीज़ के लिए शूट करने वाली पहली बॉलीवुड Celeb हैं कैटरीना कैफ़.
काफी लंबे समय बाद कैटरीना अपने बोल्ड लुक में दिखाई दे रही है.
ये फ़ोटोशूट Vogue India’s Magzine के मई 2017 की दसवीं सालगिरह के मौके पर किया गया है.
कैटरीना एक्ट्रेस के रूप में कैसी हैं इसके बारे में बात न करते हुए अगर ये कहा जाए कि ये कहा जाए कि उनका फेस फ़ोटोजनिक है, तो गलत नहीं होगा.