KBC 15: बेहद मुश्किल है श्रीकृष्ण से जुड़े इस सवाल का जवाब, क्या आपको पता है इसका उत्तर?

Abhay Sinha

Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: कौन बनेगा करोड़पति शो इस वक़्त ज़ोरों पर चल रहा है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही शो को होस्ट कर रहे हैं. KBC के 15वें सीज़न में माइथोलॉजी बेस्ड कई सवाल पूछे गए हैं.

tosshub

ऐसा ही एक सवाल शो के 7वें एपिसोड में श्रीकृष्ण से रिलेटड भी पूछा गया था, जिसका जवाब कंटेस्टेंट नहीं दे सका और शो छोड़ना बेहतर समझा.

दरअसल, Big B ने 50 लाख रुपये के लिए सवाल किया, ‘इनमें से क्या उस घोड़े का नाम नहीं है जो कुरुक्षेत्र युद्ध के दौरान भगवान श्री कृष्ण द्वारा खींचे गए रथ में जोड़ा गया था?’

A: सैब्य

B: सुरावन

C: बलाहक

D: सुग्रीव

कंटेस्टेंट कुणाल 25 लाख रुपये जीत चुके थे और इस सवाल का जवाब उन्हें मालूम नहीं था. ऐसे में उन्होंने शो छोड़ना ही बेहतर समझा.

SonyLiv

हालांकि, शो के फ़ॉर्मेट के हिसाब से उन्हें जवाब गेस करने के लिए अमिताभ बच्चन ने कहा. उन्होंने सवाल का गलत जवाब गेस किया.

SonyLiv

तो चलिए देखते हैं कि क्या आप इस सवाल का सही जवाब दे सकते हैं?

अगर नहीं पता तो हम बता दें, इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन B: सुरावन.

ये भी पढ़ें: KBC 15: आसान नहीं है रामायण से जुड़े इस सवाल का जवाब, क्या आप दे सकते हैं इसका सही उत्तर?

आपको ये भी पसंद आएगा
KBC 15: Big B ने पूछा ‘भगवान कृष्ण’ से जुड़ा दिलचस्प सवाल, बताइए क्या होगा सही जवाब?
KBC 15 में 8 साल के विराट से पूछा गया था भगवान कृष्ण से जुड़ा ये सवाल, क्या जानते हो सही जवाब?
KBC में ‘महाभारत’ के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए Gen-Z, क्या 90s के बच्चों के पास है सही जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC: 8 साल का ‘विराट’ करोड़पति बनने से चूका, क्या आपके पास है 1 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब