Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: इन दिनों सोनी टीवी के कौन बनेगा करोड़पति-15 गेम शो ज़बरदस्त तरीके से पॉपुलर हो रहा है. करोड़पति बनने की उम्मीद में कई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर पहुंंचते हैं और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सवालों का जवाब देते हैं.
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में अमिताभ बच्चन ने माइथोलॉजी बेस्ड कई सवाल किए हैं. ख़ासतौर से रामायण और महाभारत से जुड़े सवाल काफ़ी दिलचस्प रहे. हाल ही में KBC-15 के ताज़ा एपिसोड में Big B ने कंटेस्टेंट नमिश चोपड़ा से भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा एक सवाल किया, जिसका कंटेस्टेंट ने बिल्कुल सही जवाब दिया. क्या आप सही जवाब दे पाएंगे या नहीं, अभी पता चल जाएगा.
सवाल था कि– भगवान कृष्ण के इनमें से किस नाम का तात्पर्य गायों की सुरक्षा करने से है?
A: गोविंदा
B: मुरलीधर
C: देवकीनंदन
D: योगी
तो बताइए क्या होगा सही जवाब?
अगर नहीं पता तो बता दें, इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन A यानि गोविंदा.