KBC-15: क्या आपके पास है ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पूछे गए 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब?

Abhay Sinha

Kaun Banega Crorepati 15 Can You Answer The Question: कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीज़न चल रहा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही इस शो को होस्ट कर रहे हैं. ताज़ा एपिसोड में उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के एक मैकेनिक के बेटे जसलीन कुमार ने एक करोड़ रुपये जीते हैं. अब वो KBC 15 में 7 करोड़ के प्रश्न का जवाब देंगे.

https://www.instagram.com/reel/CxVHE8grc13/?utm_source=ig_web_copy_link

हालांकि, जसलीन 15वें सीज़न के पहले करोड़पति नही हैं. उनसे पहले पंजाब के एक स्टूडेंट जसकरण सिंह ने KBC 15 के पहले करोड़पति बनकर इतिहास रच दिया था. मगर वो 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सके थे. अब देखना होगा कि क्या जसलीन कुमार 7 करोड़ जीत पाते हैं या नहीं.

अब नए एपिसोड में 7 करोड़ रुपये का प्रश्न क्या होगा, वो तो शो के टेलिकास्ट होने के बाद मालूम पड़ेगा. लेकिन आप उससे पहले 7 करोड़ रुपये के उस सवाल का जवाब दे सकते हैं, जो शो में पहले ही पूछा जा चुका है.

indianexpress

KBC 15 में 7 करोड़ रुपये का सवाल-

पद्म पुराण के अनुसार किस राजा को एक हिरण के अभिशाप के कारण सौ वर्षों तक बाघ बनकर रहना पड़ा?

A: क्षेमधूर्ति

B: धर्मदत्त

C: मितध्वज

D: प्रभंजन

kbcliv

बता दें, पद्म पुराण (Padma Purana) महर्षि वेदव्यास (Maharishi Vedvyas) द्वारा रचित संस्कृत भाषा में रचे गए अठारह पुराणों में से एक पुराण ग्रंथ है. सभी अठारह पुराणों की गणना के क्रम में ‘पद्म पुराण’ को द्वितीय स्थान प्राप्त है. वहीं इसमें मौजूद श्लोक की संख्या की दृष्टि से भी ये द्वितीय स्थान पर है.

पद्म का अर्थ है-‘कमल का पुष्प’. क्‍योंकि सृष्टि-रचयिता ब्रह्माजी (Brahmaji) ने भगवान नारायण के नाभि-कमल से उत्पन्न होकर सृष्टि-रचना से संबंधित ज्ञान का विस्तार किया था, इसलिए इस पुराण को ‘पद्म पुराण’ (Padma Purana) की संज्ञा दी गई.

तो क्या आपको 7 करोड़ रुपये के इस सवाल का सही जवाब पता है?

अगर नहीं पता है तो हम बता देते हैं. दरअसल, प्रश्न का सही उत्तर ऑप्शन D यानि प्रभंजन था.

ये भी पढ़ें: KBC-15: क्या आपके पास है कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए 12 लाख 50 हज़ार रुपये के इस सवाल का जवाब?

आपको ये भी पसंद आएगा
KBC 15: Big B ने पूछा ‘भगवान कृष्ण’ से जुड़ा दिलचस्प सवाल, बताइए क्या होगा सही जवाब?
KBC 15 में 8 साल के विराट से पूछा गया था भगवान कृष्ण से जुड़ा ये सवाल, क्या जानते हो सही जवाब?
KBC में ‘महाभारत’ के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए Gen-Z, क्या 90s के बच्चों के पास है सही जवाब?
KBC 15: क्या आप महाभारत के इन व्यक्तियों के जन्म का सही क्रम बता सकते हैं? धुरंधर ही दे पाएंगे जवाब
KBC: 8 साल का ‘विराट’ करोड़पति बनने से चूका, क्या आपके पास है 1 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब