KBC 12: कंटेस्टेंट ने ‘रामायण’ से जुड़े 25 लाख के सवाल को सुनकर छोड़ा शो, क्या आपको पता है

Nikita Panwar

KBC 12 Can You Answer This Ramayana Question: शो ‘कौन बनेगा करोड़पति ‘ भारतीयों का फ़ेवरेट है. जो ज्ञान और एंटरटेनमेंट का परफ़ेक्ट कॉम्बो है. जिसमें बहुत से कंटेस्टेंट्स दिलों में आशा लेकर आते हैं. ऐसी ही कौन बनेगा करोड़पति की कंटेस्टेंट लिपि रावत रोल ओवर कंटेस्टेंट बनकर हॉट सीट पर बैठी थीं. जिन्होंने हर एक सवाल का सटीक जवाब देकर 12,50,000 की धनराशि जीत ली थी. लेकिन वाल्मीकि रामायण के इस 25 लाख रुपयों ने लिपि को शो छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उस प्रश्न के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: KBC में बिना ऑप्शन सुने इस महिला IAS ने दिया था जवाब, अमिताभ भी हो गए थे इनके फ़ैन

अमिताभ बच्चन ने लिपि रावत से 25 लाख रुपयों के लिए ये सवाल पूछा:

श्री रामचरितमानस और वाल्मिकी रामायण के अनुसार, वनवास के दौरान किस नदी के किनारे श्री राम ने अपनी पहली रात बिताई थी ?

A): गंगा

B): तमसा

C): यमुना

D): सरयू

(*इस प्रश्न का उत्तर आर्टिकल के अंत में है.*)

लिपि के सामने जब ये प्रश्न आया, तो वो बिलकुल चौंक गई थी. उन्होंने अपनी दादी की सिखाई बातों को याद किया और इस प्रश्न का जवाब देने में जुट गईं. लेकिन सारी लाइफलाइन यूज़ करने की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा. बता दें कि इस प्रश्न का सही जवाब है. (ऑप्शन B). श्री रामचरितमानस और वाल्मिकी रामायण के अनुसार, वनवास के दौरान तमास नदी के किनारे श्री राम ने अपनी पहली रात बिताई थी.

ये भी पढ़ें: KBC 15: वर्ल्ड कप से जुड़े इस सवाल का जवाब देने में इस कंटेस्टेंट के छूटे पसीने, यूज़ की 2 Lifeline

आपको ये भी पसंद आएगा
KBC 15: Big B ने कंटेस्टेंट से पूछा ‘जवान’ से जुड़ा एक सवाल, क्या आप बता सकते हैं इसका जवाब?
KBC 15 में 8 साल के विराट से पूछा गया था भगवान कृष्ण से जुड़ा ये सवाल, क्या जानते हो सही जवाब?
KBC 12 की तीसरी करोड़पति से पूछा गया था शिव पुराण से जुड़ा सवाल, ज्ञानी हो तो बताओ जवाब
KBC 12: ये है भगवान शिव से जुड़ा 1,60,000 रुपये का सवाल, असली भक्त ही उत्तर दे सकते हैं 
KBC 15: अमिताभ ने बच्ची से पूछ लिया बहुत मुश्किल सवाल, सही जवाब देने पर मिल जाते 50 लाख रुपये
KBC 15: क्या आपके पास है वाल्मीकि रामायण से जुड़े 10 हज़ार रुपए के इस सवाल का सही जवाब?